JMI Jobs: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में निकली 241 पदों पर सरकारी नौकरी, 12th पास करे अप्लाई
नई दिल्ली :- नौकरी की बाट जोह रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. आपको बता दें कि Jamia Millia Islamia (JMI) यूनिवर्सिटी की तरफ से विभिन्न नॉन टीचिंग (Non- Teaching) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यह भर्ती संविदा आधार (Contract Base) पर की जाएगी. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के आवेदक आवेदन भेज सकते हैं.
29 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं आवेदन
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए 29 अप्रैल 2023 से शुरू हो चुके है जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 तय की गई है. इन पदों के लिए न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कुछ विशेष वर्ग जैसे SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
इन पदों पर Apply करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा. Group A(Level 10 And Above) के लिए UR/OBC वर्ग के आवेदकों क़ो 800 रुपए, SC/ST वर्ग के आवेदकों को 400 रुपए, जबकि PwD वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है. Group B&C (Level 1 to 7) के लिए UR/OBC वर्ग के आवेदकों क़ो 500 रुपए, SC/ST वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए, जबकि PwD और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है.
इन पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती के जरिये 241 पदों क़ो भरा जाएगा. इन पदों में Steno के 19 पद, Lower Division Clerk (LDC) के 70 पद Multi Tasking Staff (MTS) के 60 पद तथा अन्य 90 पद शामिल है. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जैसे Steno के लिए उम्मीदवार स्नातक पास या स्टेनो होने चाहिए. लोवर डिविजनल क्लर्क के पदों के आवेदक स्नातक पास होने चाहिए तथा उन्हें टाइपिंग आनी चाहिए. मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए आवेदक दसवीं पास या आईटीआई पास होने चाहिए.
इस प्रकार करें आवेदन
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं. जों भी उम्मीदवार आवेदन भेजना चाहते हैं वह भारतीय डाक के जरिए अपना आवेदन भेज सकते हैं. आपके बता दें कि उम्मीदवारों की नियुक्ति JMI यूनिवर्सिटी दिल्ली में की जाएगी.
दिए गए पते पर भेजे एप्लीकेशन फॉर्म
उम्मीदवार अपना आवेदन फार्म भरकर तथा उसके साथ सभी संबंधित दस्तावेज लगाकर दिए गए पते 2nd Floor, Registrar’s Office, Jamia Millia Islamia, Maulana Mohamed Ali Jauhar Marg, Jamia Nagar, New Delhi- 110025“.पर डाक के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
उम्मीदवारों को अनेक चरणों से गुजरना होगा
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बाद किया जाएगा. जो भी उम्मीदवार चुने जाएंगे उन्हें पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा. यदि उम्मीदवारों को अब भी पदों से संबंधित कोई समस्या है तो वह आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.