RRB Group D 2019: ग्रुप डी भर्ती के अभ्यर्थियों के खातों में रेलवे बोर्ड डाल रहा 250 रूपए, आप भी इस लिंक से जमा करें अपनी बैंक डिटेल्स
नई दिल्ली, RRB Group D 2019:- रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2019 के लिए लिया गया शुल्क वापस किया जा रहा है. इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा Link Active कर दिया गया है. जो उम्मीदवार ग्रुप डी परीक्षा 2019 में Present रहें है, वे RRB की Official Website पर जाकर Fees Refund के लिए अपनी Bank Account Detail से संबंधित सभी जानकारियां दे सकते हैं. सभी जानकारियां देने के बाद उनका Verification किया जाएगा, तत्पश्चात ही फीस वापस की जाएगी.
बैंक डिटेल अपडेट करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल
आपको बता दें कि आरआरबी द्वारा एक नोटिस जारी किया गया है जिसके अनुसार, फीस वापस प्राप्त करने के लिए Reagional Website पर बैंक डिटेल अपडेट करनी होगी. इसके लिए 30 अप्रैल आखिरी तिथि सुनिश्चित की गई है. बोर्ड ने उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि ‘कृपया अपना दर्ज किया गया बैंक खाता नंबर और IFSC Code की सावधानीपूर्वक जांच कर ले. इसे Submit करने से पहले ध्यान रखें कि क्या यह सही है. अपडेट करने के बाद बैंक डिटेल में कोई संशोधन संभव नहीं हो पाएगा.’
ऐसे करवाएं फीस रिफंड
- फीस रिफंड की डिटेल्स भरने के लिए आपको https://recruitapp.in/123gpd_cen01ref_int_patund2019456Intent/login.php लिंक पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद आपसे से रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ इत्यादि पूछा जाएगा।
- इसके बाद आपको उस बैंक की डिटेल्स भरनी होंगी जिसमे आपको रिफंड चाहिए।
- फाइनल सबमिट का बटन दबा दें.
- प्रिंटआउट को अपने पास सहेज कर रख लें.
4 साल पहले प्राप्त किए गए थे आवेदन
बता दें बोर्ड का कहना है कि, Online Application Form भरते समय बैंक अकाउंट डिटेल्स ली गई थी, लेकिन आवेदन 4 साल पहले प्राप्त किए गए थे और संभव है कि इस बीच की समय अवधि में उम्मीदवारों के खातों में कई बदलाव हो चुके होंगे. इसीलिए बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को बैंक अकाउंट डिटेल्स को जांच अथवा अपडेट करने का समय दिया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपये था जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये निश्चित किया गया था. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.