Railway Recruitment 2023: रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास को मिलेगी मोटी सैलरी
भारतीय रेलवे :- जो युवा भारतीय रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. अब बिना कोई परीक्षा दिए रेलवे में नौकरी पा सकते हैं. भारतीय रेलवे की तरफ से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भर्तियां निकाली जाएंगी. ये भर्तियां मध्य रेलवे बिलासपुर के तहत अप्रेंटिसशिप के पदों के लिए हैं. Railway Recruitment 2023 में इन पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो युवा यह नौकरी पाना चाहते हैं, आवेदन भरने के लिए उन्हें SCER की अधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर Apply करना होगा.
रेलवे भर्ती 2023 में कुल 548 पद है खाली
बता दें Online आवेदन की यह प्रक्रिया 3 मई 2023 से शुरू कर दी गई थी और आवेदन भरने की Last Date 3 जून 2023, 23:59 बजे तक है. रेलवे भर्ती 2023 के लिए कुल खाली पदों की संख्या 548 है. इन खाली पदों में कारपेंटर, COPA, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, प्लम्बर, शीट मेटल वर्क, स्टेनो इंग्लिश, स्टेनो हिंदी, टर्नर, वेल्डर, वायरमैन और डिजिटल फोटोग्राफर शामिल होंगे.
रेलवे भर्ती 2023 के पदों का विवरण
Railway Recruitment 2023 के तहत आवदेन के जरिये भरे जाने वाले पदों का विवरण इस प्रकार है:-
1. ड्राफ्ट्समैन (सिविल) – 6
2. कारपेंटर – 25
3. COPA – 2
4. इलेक्ट्रॉनिक (मैकेनिकल) – 6
5. बिजली मिस्त्री – 105
6. पेंटर – 25
7. फिटर – 135
8. इंजीनियर – 5
9. पलंबर – 25
10. स्टेनो हिंदी – 20
11. स्टेनो अंग्रेजी – 25
12. टर्नर -8
13. शीट धातु का काम – 4
14. वेल्डर – 40
15. वायरमैन – 15
16. डिजिटल फोटोग्राफर – 4
(कुल 548 रिक्त पद)
क्या है आवेदन करने की Important Dates
- आवेदन की शुरुआत तिथि :- 23 मई
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 03 जून
रेलवे भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
आवेदन भरने के लिए संबंधित ट्रेड में ITI/एनसीवीटी सर्टिफिकेट के साथ 10th हाई स्कूल/ मैट्रिक पास होना जरूरी है.
रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा क्या रहेगी
आवेदन भरने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और नियम के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क कितना रहेगा
इन पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क शून्य रहेगा. जिन युवाओं की आर्थिक स्थिति सही नहीं है उनके लिए यह एक शानदार अवसर है.