Job

Jobs: Air India में हर महीने चल रही है 550 केबिन क्रू सदस्यों और 50 पायलटों की भर्ती, यहाँ से चेक करे पूरी जानकारी

नई दिल्ली :- एयरलाइन में जॉब करने वालों के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी. Air India हर महीने पायलट और Cabin Crew की बंपर भर्तियां कर रही है. जो भी Airline में जॉब करना चाहते हैं वह इस खबर को ध्यान से पढ़ें. आइए जानते हैं कितनी Post पर की जाएंगी भर्तियां.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

एयर इंडिया ने निकाली काफी सारी भर्तियां

वर्तमान समय में जहां मंदी के कारण काफी सारे लोग अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं वहीं Air India लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. एयर इंडिया Pilots और केबिन Crew के लिए बंपर भर्तियां करने जा रहा है. इसके लिए एयर इंडिया के सीईओ ने सोमवार को जानकारी दी. CEO ने बताया है कि एयर इंडिया को साल के अंत तक 6 A350 New Aero Plane मिलने की उम्मीद है. अक्टूबर के आसपास पहला विमान मिलेगा.

परिचालन को और भी ज्यादा किया जाएगा मजबूत

नए विमानों के लिए एयरलाइन में हर महीने 550 केबिन Crew Members और 50 पायलटों की भर्ती की जाएगी. एयरलाइन संचालन को पहले से मजबूत किया जा रहा है. सीईओ कैंपबेल विसल ने साथ ही कहा है कि एयर इंडिया विमान में बदलाव की भी शुरुआत हो चुकी है. एयर इंडिया में विमान बढ़ने के कारण एयर इंडिया बंपर भर्तियां कर रहा है. एयरलाइन अपने परिचालन को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए लगातार फोकस कर रहा है.

केबिन क्रू सदस्य और पायलट को हर महीने दी जाएगी ट्रेनिंग

एयर इंडिया को फर्श से अर्श पर लाने के लिए एयर इंडिया ने बहुत से प्रयास किए. इन प्रयास में 470 नए विमानों का आर्डर भी शामिल है. साथ ही एयर इंडिया ने इंटरनेशनल सर्विस को भी काफी बढ़ावा दिया है. सीईओ का कहना है कि 550 केबिन क्रु सदस्य और 50 पायलट हर महीने जोड़े जाएंगे और इन सब को ट्रेंड भी किया जाएगा.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button