UP Police: पुलिस विभाग में इतिहास की सबसे बड़ी 52,699 पदों पर सिपाहियों की भर्ती, अभी देखें पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश :- कुछ ही समय में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती (UP Police) और प्रोन्नती भर्ती बोर्ड 52,699 सिपाहियों को लेकर सीधी भर्ती निकलने वाली है. यह भर्ती प्रदेश पुलिस के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती साबित होने वाली है. सूत्रों के अनुसार लिखित परीक्षा तथा भर्ती से जुड़े बाकी कार्यों को लेकर कार्यादायी संस्था के चयन की निविदा 15 जुलाई तक प्रकाशित हो जाएगी.
52699 सिपाहियों के लिए सीधी भर्ती
जब संस्था का चयन हो जाएगा उसके बाद इस साल के आखरी में लिखित परीक्षा करवाई जाएगी. इससे पहले 35757 पदों पर भर्ती करवाई जानी थी परंतु तब कार्यादायी संस्था का चयन नहीं हुआ था जिसकी वजह से इससे जुड़ी कार्यवाही शुरु नहीं हो पाई. दो कंपनियों के भर्ती परीक्षा कराने के बाद अब 52699 सिपाहियों के लिए सीधी भर्ती से जुड़ी कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है.
25 लाख तक आवेदन आने की है उम्मीद
पिछले साल नवंबर में सिपाहियों के 35757 पदों को लेकर सीधी भर्ती के लिए कार्यादायी संस्था का चयन करने हेतु निविदा जारी की गई थी जिसके अंतर्गत केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हिस्सा लिया था. इस वजह से निविदा को निरस्त कर दिया गया था. इसके बाद नकल माफिया तथा सॉल्वर गैंग की परीक्षा में सेंधमारी की वजह से टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने भी एक कदम पीछे ले लिया था. उम्मीद है इस बार सीधी भर्ती के लिए लगभग 25 लाख तक आवेदन आ सकते हैं. 23 लाख अभ्यर्थी अभी तक आवेदन कर चुके हैं.