Indian Railways: करोड़ों रेलयात्रियों को बड़ा झटका, आज रात बंद होगा रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम
नई दिल्ली, Indian Railways :- रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, रेलवे की पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस 22 और 23 अप्रैल को लगभग साढ़े तीन घंटे के लिए रोक दी जाएगी. इस समय अवधि में आप न तो टिकट कैंसिल करवा सकते हैं और ना ही टिकट रिजर्वेशन करवा सकते हैं. इतना ही नहीं इस समय के दौरान आप सीटों की ऑनलाइन बुकिंग, चार्टिंग, काउंटर पर पूछताछ या EDI सेवाओं का लाभ भी प्राप्त नहीं कर सकते हैं.
22-23 अप्रैल को बाधित सभी सेवाएं
रेलवे बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 22- 23 अप्रैल को 139 नंबर पर कॉल करने से ट्रेन के परिचालन, Passenger Reservation System से जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी. इस समय अवधि के दौरान आप दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाकर कोई टिकट बुक नहीं करवा सकते हैं और ना ही कोई टिकट रद्द करवा सकते हैं. यह परेशानी आपको करीब साढे 3 घंटे तक झेलनी पड़ सकती है. उसके बाद यह सुविधा फिर से उपलब्ध करा दी जाएगी. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
रेलवे सुविधाओं का नहीं उठा पाएंगे लाभ
Indian Railways के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेटाबेस कंप्रेशन एक्टिविटी को अपडेट करने के कारण पीआरएस सिस्टम (Passenger Reservation System) अस्थाई तौर पर बाधित हो जाएगा. इस कारण से Delhi PRS की सभी सेवाएं 22 अप्रैल को रात 11.45 बजे से लेकर 23 अप्रैल 2023 को सुबह 3.15 बजे तक बाधित रहेंगी. इन 3.30 घंटे के दौरान लोग पूछताछ सेवा, रिजर्वेशन, कैंसलेशन, इंटरनेट बुकिंग और ईडीआर सर्विस का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
सेवाओं के बाधित होने के बाद सर्विसेज हो जाएंगी और भी फास्ट
बता दे कि, रेलवे अधिकारी का कहना है कि हर रेलवे स्टेशन पर ऑफलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए पीआरएस सिस्टम होता है. Passenger Reservation System की मदद से ही रेलवे की टिकट प्रणाली का काम होता है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर रिजर्वेशन, पूछताछ सिस्टम, कैंसलेशन जैसी सुविधा यात्रियों को दी जाती हैं. काम का अत्यधिक बोझ बढ़ने के कारण इस पर भारी Workload हो जाता है, जिसके चलते उसे समय-समय पर Upgrade करते रहना बहुत आवश्यक है. इसके अपडेट किये जाने के बाद सेवाएं और भी तेज हो जाती है और बुकिंग की स्पीड फास्ट हो जाती है.