Latest News

Bournvita: आप भी खिलाते हैं बच्चों को Bournvita तो हो जाएँ अलर्ट, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली,Bournvita :- जैसा कि आप सब जानते हैं कुछ दिनों पहले बोर्नविटा में चीनी की अधिक मात्रा को लेकर एक विवाद शुरू हुआ था. यह विवाद अभी भी रुका नहीं है बल्कि और भी बढ़ गया है. अब कंपनी के सामने एक और नई मुश्किल आ गई है. बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) द्वारा Bournvita को नोटिस भेज दिया गया तथा सभी भ्रम में डालने वाले विज्ञापनों को पर रोक लगाने के निर्देश दे दिए हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ब्रांड के निर्माता कंपनी ‘मोंड़ेलेज इंटरनेशनल’ को दिए निर्देश

बॉर्नविटा में चीनी की मात्रा को लेकर उत्पन्न हुए विवाद की पृष्ठभूमि में एनसीपीसीआर ने इस ब्रांड के निर्माता कंपनी ‘मोंड़ेलेज इंटरनेशनल’ को निर्देश दिए है कि वह इससे जुड़े भ्रम में डालने वाले विज्ञापनो को बंद कर दें. इसके साथ ही एनसीपीसीआर ने कंपनी को Packaging और Labeling की समीक्षा कर उन्हें वापस लेने का भी आदेश दे दिया है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

NCPCR ने मांगा 7 दिनों के भीतर जवाब

जानकारी के मुताबिक, Bournvita का स्वामित्व रखने वाले कंपनी को एनसीपीसीआर ने नोटिस भेजकर कहा है कि वह सात दिनों के अंदर विस्तृत स्पष्टीकरण या रिपोर्ट को प्रस्तुत करें. आयोग ने कहा है कि उनके पास शिकायत की गई है जिसमें आरोप लगाया है कि बॉर्नविटा खुद को बच्चों के सेहत के लिए फायदेमंद हेल्थ ड्रिंक बताकर अपना प्रचार करता है लेकिन उसमें शुगर की मात्रा अधिक है और कुछ अन्य सामग्री भी है जिनसे बच्चों की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है. ‘मोंड़ेलेज इंटरनेशनल’ की भारत इकाई के प्रमुख दीपक अय्यर को नोटिस भेजकर कहा गया है कि यह विज्ञापन भ्रामक है. एनसीपीसीआर में विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए गए है.

Bournvita से कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियां होने का खतरा

बता दें कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया था. जिसमें दावा किया गया कि Bournvita में शुगर की मात्रा अत्यधिक है. जिसके कारण बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. जबकि कंपनी Bournvita को Health Powder या Health Drink बताकर प्रचार करती हैं. एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने दावा करते हुए कहा कि Bournvita में ज्यादा चीनी की वजह से डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियां होने का खतरा हो सकता है. हालांकि, एक कानूनी नोटिस के बाद उन्होंने अपनी वीडियो को Delete कर दिया था.

7 दशकों से राज कर रहा है Bournvita

सोशल मीडिया पर वीडियो के Viral होने के बाद Bournvita ने सफाई देते हुए एक बयान जारी किया था. बयान में उन्होंने कहा की ‘बोर्नविटा ने 7 दशकों से अधिक समय से उपभोक्ताओं का प्यार और विश्वास बटोरा है. बोर्नविटा को 200ml गर्म या ठंडे दूध के गिलास के साथ सेवन किया जाता है. यह सब जानकारी पैक पर Highlight भी की गई है. बोर्नविटा के प्रत्येक सर्व में 7.5 ग्राम चीनी होती है, जो लगभग डेढ़ चम्मच ही होती है. यह बच्चों के लिए चीनी की दैनिक सेवन सीमा से बहुत ही कम है.’

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button