Edible Oil Price: बाजार में औंधे मुँह गिरे खाने के तेल के भाव, यहाँ से चेक करें लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली, Edible Oil Price :- घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाला खाने का तेल की कीमतों में ₹10 की कटौती हुई है. खाद्य तेल ब्रांड धारा की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस बात की घोषणा की है और बताया नई MRP की पैकिंग भी अगले सप्ताह तक उपलब्ध करा दी जाएगी.
इस वजह से हुआ तेल सस्ता
मदर डेयरी धारा ब्रांड दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मिल्क प्रोडक्ट और खाद्य तेल (Edible Oil Price) की बिक्री करती है और प्रमुख आपूर्तिकर्ता है. वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमत में आई गिरावट को देखते हुए दामों में कटौती की है.
प्रति लीटर में ₹10 तक की छूट
मदर डेयरी के स्पोक्स मैन ने बताया कि खाद्य तेल ब्रांड धारा के सभी संस्करणों के अधिकतम मूल्य में ₹10 प्रति लीटर की कमी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिर रहे है और घरेलू स्तर पर ऑयल सीड्स की Availability में सुधार लाने के लिए कदम उठाया गया है.
ऐसे चेक करे नए दाम
धारा ब्रांड के प्रवक्ता का कहना है कि नई एमआरपी आगामी 7 दिन मे खुले बाजार में मिलने लगेंगी. नए रेट्स के बाद अब वेजिटेबल रिफाइंड ऑयल 200 रुपये प्रति लीटर के दाम पर आ गया है. ऐसे ही धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी ₹160 प्रति लीटर और धारा सरसों तेल का दाम ₹158 प्रति लीटर होगा.
नारियल और सूरजमुखी तेल के कम हुए दाम
नारियल और सूरजमुखी तेल के दामों में भी कमी दर्ज की गई है. धारा का रिफाइंड सूरजमुखी तेल अब 150 रुपए प्रति लीटर के दाम पर और नारियल तेल ₹230 की एमआरपी के साथ बेचा जाएगा.