EntertainmentLatest NewsMahendragarh NewsNuh NewsPalwal NewsPanchkula NewsPanipat NewsRewari NewsRohtak NewsSirsa NewsSonipat NewsYamunanagar News

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का धांसू डांस देख दर्शक हुए बावले, सर्दी में आए पसीने

Gori Nagori Dance Video: हरियाणवीं डांसर गोरी नागोरी का डांस तो आपने देखा ही होगा। वो जब भी स्टेज पर आती है तो छा जाती है। उनका डांस देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच जाते है। सपना चौधरी के बाद किसी का नाम हरियाणा की मशहूर डांसर्स में शुमार है तो वो है गोरी नागोरी। अपने लटको झटको से वह हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

 

हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है। यह राजस्‍थान के अंता गांव का है, जहां स्‍टेज पर उनकी फुर्ती देख हर कोई दंग है। यह डांस वीडियो अक्‍टूबर 2023 में यूट्यूब पर ‘टी सीरीज हरियाणवी’ चैनल ने रिलीज किया था।

वीडियो में आप देखेंगे चमीली रोशनी के बीच गोरी सलवार सूट में सिर पर दुपट्टा लिए स्‍टेज पर आती हैं और ‘मोरनी’ गाने पर डांस शुरू करती हैं। देखते ही देखते गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती आ जाती है। वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि वहां मौजूद दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। वहां मौजूद लोग गोरी के देसी ठुमके और उनकी फुर्ती देख सिटी बजाने लगते है। हर कोई उनका ये डांस देख हैरान हो जाता है।

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button