E-Challan: चुपके से कट रहे कार- बाइक के चालान, कहीं आप भी तो नहीं धरे गए, ऐसे कीजिए ऑनलाइन चेक
E- Challan:- वाहन चलाते समय आपके पास सभी डॉक्यूमेंट्स (Documents) और ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) होने पर भी आपकी गाड़ी का चालान काटा जा सकता है. क्योंकि सभी दस्तावेजों के साथ यातायात के नियमों का भी पालन करना अनिवार्य है, जिनका अक्सर लोग पालन नहीं करते हैं. दरअसल इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई जल्दी में रहता है. सभी अपनी मंजिल पर जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं, फिर चाहे वह स्कूल हो या कॉलेज, ऑफिस हो या कहीं और. इसकी वजह से लोग अपने पर्सनल वाहनों का इस्तेमाल करना ही ज्यादा पसंद करते हैं. इस समय यदि आप यातायात के नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपका चालान काटना अनिवार्य है.
तस्वीरें क्लिक करके भी काटे जा सकते हैं चालान
बता दें कि, अक्सर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) अपने फोन में उन लोगों की तस्वीरें क्लिक (Click) कर लेती है जो किसी नियम का उल्लंघन कर रहे होते हैं और फिर चालान काट दिया जाता है. इसके अलावा जगह-जगह लगे ट्रैफिक कैमरा (Traffic Camera) भी आपका चालान कटवा सकते हैं. कई बार हमारी गाड़ी का चालान कट जाता है और हमें पता भी नहीं चल पाता. इसलिए यदि आप भी किसी वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो यह जरूर जांच लें कि कहीं आपकी गाड़ी का भी तो काई चालान नहीं कट गया है.
कैसे काटता है ई चालान?
सूत्रों के अनुसार, ट्रैफिक नियमों में कड़ाई के बाद अब ट्रैफिक पुलिस आपके वाहन का सिर्फ एक फोटो ले कर चालान कर सकती है, साथ ही कई सड़कों पर जगह – जगह कैमरे भी लगाए गए हैं जिनमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पकड़ में आने पर अपने आप चालान कट जाता है. जिसका कई बार हमें पता नहीं चल पाता है. ऐसे में अगर आप लंबे समय तक चालान नहीं भरते हैं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं, लेकिन परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in के द्वारा इसका पता लगाया जा सकता है. वेबसाइट (Website) पर तुरंत जाकर अपनी कार या बाइक का चालान चेक करें और उसका भुगतान कर दे.
स्मार्टफोन या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
अब आप सोच रहे होंगे कि इसे कैसे चेक किया जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन (Smartphone) या कंप्यूटर (Computer) की मदद से ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं. तो चलिए जानते है कैसे ऑनलाइन (Online) चेक करे अपने वाहन का चालान.
ऐसे करें ऑनलाइन चेक अपना चालान
स्टेप 1: यह जांचने के लिए कि क्या आपके वाहन का कोई चालान कटा है या नहीं, आपको आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: पोर्टल पर, “Get Challan Status” ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे: चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस.
स्टेप 3: “वाहन नंबर” विकल्प चुनें और अपना वाहन नंबर दर्ज करें. इसके अलावा चेसिस या इंजन नंबर के अंतिम 5 डिजिट दर्ज अक्षर इनपुट करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और “Get Details” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप देखेंगे कि आपके वाहन पर कोई जुर्माना है या नहीं और जुर्माने की राशि, यदि कोई है तो.