Indian Railway: ट्रेन मे सफर के दौरान चोरी हो गया है आपका सामान, तो ना करे चिंता इस तरह मिलेगा वापिस
नई दिल्ली :- आप सबने ट्रेन से सफर तो किया ही होगा. आपने किसी ना किसी से कभी तो ये अवश्य सुना होगा कि कोई सो रहा हो और उसका सामान चोरी हो गया हो. बहुत बार ऐसा भी सुनने या देखने को मिलता है कि लोग कुछ समय के लिए अपना सामान छोड़कर बाथरूम जाते हैं और फिर जब वापस आते हैं तो पता चलता है कि उनका सामान ही गायब है. अक्सर ट्रेनों में सामान चोरी होता रहता है. यह कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है. ऐसे में अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आज हम आपको कुछ Important बातें बताएंगे जो आपके लिए काफी काम की हैं.
यदि ट्रेन में सामान चोरी हो तो कर सकते हैं यहाँ शिकायत दर्ज
अगर चलती ट्रेन में आपका सामान चोरी हो जाता है, तो आप ट्रेन कंडक्टर/कोच या गार्ड या GRP एस्कॉर्ट के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. GRP को राजकीय रेलवे पुलिस के नाम से भी जाना जाता है. इनके ऊपर भारत में रेलवे स्टेशनों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी है. उनको ट्रेनों और रेलवे परिसरों को सुरक्षा प्रदान करने की ज़िम्मेदारी सौंपी दी गई है और साथ ही उनका काम वहां होने वाले अपराधों की जांच करना भी है.
GRP पुलिस करेगी सहायता
जैसे ही आप GRP पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाएंगे तो उनके द्वारा आपको एक FIR फॉर्म दिया जाएगा जिसके अंदर आपको अपनी जानकारी भरकर उन्हें देनी होगी. उसके बाद आपकी शिकायत उस इलाके के पुलिस स्टेशन को भेज दी जाएगी जहां आपका सामान चोरी हुआ था.
ऑनलाइन इस तरह करें शिकायत दर्ज
- भारतीय रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों का सफर सुविधाजनक बनाने के लिए ‘रेल मदद’ App चलाया जा रहा है. आप इस ऐप की मदद से अपनी सारी Details भरकर अपनी शिकायत Online दर्ज करा सकते हैं.
- इस ऐप के जरिये आप केवल सामान चोरी की समस्या ही नहीं बल्कि ट्रेन से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी की शिकायत कर सकते हैं.