Kulhad Pizza कपल का नया वीडियो वायरल, बाहों में बाहें डाले दिखे
नई दिल्ली :- आए दिन Social Media पर काफी सारी Videos वायरल होती है. कुछ समय पहले Kulhad Pizza के मालिक सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी Viral हुआ था. उस वीडियो में दोनों नई-नई शादी के बंधन में बंद कर Romance करते नजर आ रहे थे. वायरल हुआ वीडियो किसी क्लब का नजर आ रहा था और इस दौरान दोनों को एक दूसरे की बाहों में खोकर रोमांस करते देखा जा सकता था. वायरल हुए इस वीडियो को खुद सहज अरोड़ा ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया था.
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर का विडियो हुआ वायरल
सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने खूब सारे Likes or Comments किए थे और दोनों की खूब तारीफ भी की थी. लेकिन हाल ही में दोनों का एक एमएमएस वायरल हुआ था, जिसको लेकर अभी दोनों पर काफी विवाद चल रहा है. इस एमएमएस के वायरल होने से सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर दोनों काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं और खबर आई है कि दोनों की तबीयत भी ठीक नहीं है.
सहज अरोड़ा ने वायरल हुए वीडियो को बताया फेक
सहज अरोड़ा ने वायरल हुए वीडियो को लेकर कहा है कि यह वीडियो उनका नहीं है, बल्कि किसी ने इस वीडियो को एआई के जरिए बनाया है. लेकिन अभी तक इस वीडियो की सच्चाई सामने नहीं आई है. जल्द ही पता लगेगा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है. सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर की दुकान काफी मशहूर हो गई थी. सोशल मीडिया पर लोग उनकी दुकान के आगे Kulhad Pizza खाते हुए फोटो साझा करते थे. इतना ही नहीं सैफ विकास खन्ना, नीरू बाजवा जैसे प्रमुख पंजाबी अभिनेता और गायक भी उनकी दुकान पर रुके थे.