Virel Video: घात लगाकर बैठी थीं शेरनियां, तभी भैंसे ने किया पलटवार, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि भागते- भागते जान निकल गई
Lion vs. Buffalo Fight Video:- आपने चिड़ियाघर या जंगल सफारी के दौरान शेर तो देखे ही होंगे कि वो कितने खूंखार लगते हैं. उन्हें देखते ही अक्सर लोगों की कंपकंपी छूट जाती है, भले ही वो पिंजरे में ही कैद क्यों न हों और उनके दहाड़ने की आवाज से तो किसी की भी हालत खराब हो जाए. ऐसे में भला सोचिए कि इनसे पंगे लेने की गलती कौन कर सकता है. जो भी इनसे पंगा लेगा, वो अपनी जान से हाथ धो ही बैठेगा. चाहे वो इंसान हो या कोई जानवर. हालांकि कभी-कभी शिकार के चक्कर में शेरों के दांव भी उल्टे पड़ जाते हैं और उन्हें ही मुंह की खानी पड़ती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Video Viral ) हो रहा है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. भैसे ने ऐसे पलटवार किया कि भागते भागते उनकी जान निकल गई, लेकिन आखिर में शेरनियों का झुंड देखकर उसकी हालत खराब हो जाती है.
कैसे खानी पड़ी शेरनी को मुंह की ?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा की शेरनियों का एक झुंड एक जंगली भैंस का शिकार करना चाहता था, लेकिन उल्टा भैंस ने ही एक शेरनी पर हमला बोल दिया और उसे उठा-उठाकर ऐसा पटका कि बाकी शेरनियां सहम गईं और वो आगे आई ही नहीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगली भैंस का शिकार करने के लिए शेरनियों ने कैसे घात लगाया हुआ है. इस दौरान भैंस जैसे ही आती है, एक शेरनी उसपर हमला करने के लिए आगे बढ़ती है, लेकिन उल्टा भैंस ही उसपर टूट पड़ती है. भैंस ने उसे अपनी सींगों से जो उठा-उठाकर पटका कि उसकी तो हालत ही खराब हो गई. वहीं, बाकी शेरनियों आराम से सामने खड़े होकर ये तमाशा देख रही होती हैं, पर कोई भी भैंस पर हमला करने की हिमाकत नहीं करती.
भैंसे में होती है कम देखने-सुनने की क्षमता
विशेषज्ञों के अगर माने तो भैंसे की देखने और सुनने की क्षमता काफी कमजोर होती है लेकिन अफ्रीकी भैंसों में सूंघने की क्षमता काफी ज्यादा होती है. वह 50 मीटर दूर से ही किसी की भी गंध को अच्छे से सूंघ सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी भैंसे के काफी करीब तक पहुंचने में कामयाब तो रही लेकिन जब उसने पलटवार किया तो भाग निकली. दरअसल, शेरनी उसके आकार की वजह से डर गई.
15 सेकंड के वीडियो ने पाएं 2 लाख से भी अधिक Views
बता दें कि इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @ViciousVideos नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक दो लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक (Like) भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
लोगों ने किये भर- भर के कमेंट
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कोई कह रहा है कि भैंस ने शेरनी की हालत ही खराब कर दी, तो कोई कह रहा है कि ‘शेरनियां ये सोचने में व्यस्त थीं कि क्या हमें मदद करनी चाहिए’. हालांकि जब तक उनका सोचना खत्म होता, तब तक को भैंस शेरनी को पटक कर वहां से भाग चुकी थी.
वहीं एक यूजर ने लिखा, भैंसे को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है, वह बहुत बड़ा है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह याद दिलाता है कि सबसे शक्तिशाली जानवरों को भी हमेशा सतर्क रहना चाहिए. कब आफत कहां से आ जाए, कहा नहीं जा सकता है.