Chanakya Niti: जीवन में कभी भी ना करे इन 4 लोगों से लड़ाई, पड़ सकते हैं मुसीबत में
ज्योतिष :- प्रसिद्ध गणितज्ञ, महान अर्थशास्त्री और राजनीति के ज्ञाता आचार्य Chanakya ने अपने नीति शास्त्र में कुछ ऐसे नीतियों का वर्णन किया है जो किसी भी मनुष्य के कल्याण के लिए अनिवार्य है. चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ चुनिंदा लोगों से कभी भी विवाद नहीं करना चाहिए. इनसे विवाद करने पर आपको हानि भुगतनी पड़ सकती है.
लक्ष्य को पूरा करने के लिए करे जी- तोड़ मेहनत
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, अधिकांश व्यक्ति विकट परिस्थितियों के आते ही अपने लक्ष्य को बीच में ही छोड़ देते हैं. इसीलिए वे कभी भी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते है. अपने रास्ते में आने वाली इन मुश्किलों, कठिनाई और अड़चनों से डरकर वे अपने लक्ष्य का ही त्याग कर देते हैं. ऐसे लोगों को कायर की श्रेणी में रखा जाता है और उन्हें कभी भी अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं होती है. यदि आपने कोई लक्ष्य तय कर रखा है तो उसे पूरा करने के लिए जी तोड़कर मेहनत करें. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
इन व्यक्तियों से कभी भी ना करें विवाद
Chanakya कहते हैं कि हर व्यक्ति के जीवन में एक खास मित्र अवश्य होता है जिसके साथ वह अपनी सभी बातें तथा जीवन के सभी सुख दुख सांझा करता है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसे व्यक्ति से कभी भी विवाद नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आपने उसे कोई अपना राज बता रखा हो या कोई अपनी कोई गुप्त बात बताइ हों, जिसका उपयोग वह समय पड़ने पर आपके खिलाफ भी कर सकता है.
Chanakyaकहते हैं कि कभी भी मूर्ख व्यक्ति के साथ किसी भी बात को लेकर बहस नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपका ही समय ही नष्ट होता है. ऐसे व्यक्ति को आप चाहे लाख समझा ले, लेकिन उसको आपकी कोई भी बात समझ नहीं आएगी. इसीलिए ऐसे व्यक्ति से हमेशा दूरी ही बनाकर रखनी चाहिए. आप उसके साथ वाद-विवाद में ना पड़े तो ही अच्छा है.
चाणक्य नीति कहती है कि कुछ ऐसे भी व्यक्ति होते हैं चाहे वे आपके परिवार के हो या कोई रिश्तेदार, जो आपको लगातार जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहते हैं. ऐसे व्यक्तियों के साथ कभी भी विवाद अथवा झगड़ा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपका ही नुकसान होता है.
चाणक्य के मुताबिक, गुरु के बिना ज्ञान अर्जित करना नामुमकिन है. गुरु एक ऐसा व्यक्ति होता है जो आपको जीवन में सही रास्ता दिखाता है और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरणा देता है. इसलिए आवश्यक है कि इस बात का ध्यान रखें कि अपने गुरु से कभी भी वाद विवाद ना करें. इससे आपके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.