Phone Pe ने भारत के ई- कॉमर्स मार्केट में ली एंट्री, यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया App
टेक डेस्क :- Phone Pe App ई-कॉमर्स का ही एक पार्ट है. ई-कॉमर्स का मतलब इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स, जिसके तहत हम Cash की Payment को ऑनलाइन कर सकते हैं. Phone Pe जल्द ही ई-कॉमर्स के लिए एक नया ऐप लॉन्च करने वाला है. इस ऐप का नाम Pin Code होगा. यह New App सरकार की ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स प्लेटफार्म पर आधारित होगी. फोन Pay की तरह इस ऐप के जरिए भी आप ग्रॉसरी, डेकोर, फूड, डेरी फॉर्म से जुड़े प्रोडक्ट की पेमेंट कर पाएंगे. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Phone Pe ने Launch की एक नई App
मंगलवार के दिन वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली कंपनी फोन पे ने एक नए शॉपिंग ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम पिन कोड ऐप है. इस नई App ने भारत में E-commerce मार्केट में एंट्री ले ली है. इस ऐप के जरिए हम कहीं पर भी Online Payment कर सकते हैं जैसे कि हम फोन पे ऐप के द्वारा करते थे. इसीलिए अब से हमें शॉपिंग के लिए अपने साथ ज्यादा Cash जाने की जरूरत नहीं होगी.
Pin code केवल बेंगलुरु में होगा उपलब्ध
इस नई ऐप का इस्तेमाल करने से पहले इसको आपने गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा. फिलहाल इस ऐप की Facility को केवल बेंगलुरु में ही उपलब्ध कराया गया है, परंतु जल्द ही भारत के अन्य बड़े शहरों में भी इसकी सुविधा शुरू की जाएगी. पिछले 2 सालों के अंदर Phone Pay द्वारा लांच किए गए App में यह दूसरा कंजूमर ऐप है. कंपनी का कहना है कि यह पिनकोड ऐप हाइपरलोकल कॉमर्स पर आधारित होगा.
अन्य शहरों में बाद में किया जाएगा लॉन्च
Phone Pe के फाउंडर और CEO समीर निगम ने इस ऐप को बेंगलुरु में लॉन्च करते हुए कहा है कि जब बेंगलुरु में इस ऐप पर प्रतिदिन 10000 से भी ज्यादा लेनदेन होने शुरू हो जाएंगे उसके बाद ही इस ऐप को अन्य जगह पर लांच किया जाएगा. सीईओ का कहना है कि 10000 ट्रांजैक्शन का वॉल्यूम चेक होने के बाद ही देश के दूसरे शहरों में इसे लागू किया जाएगा.
कस्टमर की बड़े Store के साथ होगी कनेक्टिविटी
कंपनी ने इस नई App के बारे में कहा है कि ओएनजीसी एक नए हाइपरलोकल इकॉमर्स बिजनेस मॉडल की तेजी से विकास को बढ़ावा देगा. इस ऐप के जरिए दुकानदार और विक्रेताओं को भी फायदा होगा. इसके अलावा इस प्लेटफार्म से लास्ट माइल लॉजिस्टिक आउए इन्वेंटरी मैनेजमेंट जैसे अन्य इकोसिस्टम प्रतिभागियों को भी काफी फायदा मिलेगा. यह App Customer की शहर में बने Big Stores के साथ कनेक्टिविटी करवाएगा. जिससे कि लोग घर बैठे आसानी से सामान ऑर्डर कर पाएंगे. अगर आप इस ऐप के जरिए भुगतान करते हैं तो आपको रिफंड, कैशबैक और डिस्काउंट जैसी सुविधा भी दी जाएगी.