PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त से पहले 3 करोड़ किसानों को बड़ा झटका, इस वजह से हो सकते है योजना से बाहर
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक सहायता के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई है. इस योजना के तहत किसानों को साल में ₹6000 की धनराशि आवंटित की जाती है. यह राशि साल में तीन बार दो हजार करके दी जाती है. 27 फरवरी को किसानों को 13वीं किस्त के दौरान ₹2000 दिए गए थे. अभी किसान अपनी 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
क्या 10 जून से पहले मिलेगी 14वीं किस्त
किसानों को उम्मीद है कि जल्द ही उनके खाते में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त डाली जाएगी. अभी तक इसके लिए कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की गई है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि 10 जून से पहले पहले किसानों को यह राशि मिल जाएगी. साल में यह किस्त हर 4 Months में एक बार किसानों को दी जाती है.
करोड़ों किसानों की किया जा सकता है इस योजना से बाहर
PM Kisan Samman Nidhi Scheme का फायदा उठाने के लिए e- KYC जरूरी कर दिया गया है. बहुत से किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना ईकेवाईसी नहीं करवाया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ऐसे तीन करोड़ किसान हैं जिन्होंने ईकेवाईसी नहीं करवाया है तो इन्हें 14वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा. इसलिए अगर आपने अभी तक केवाईसी नहीं करवाया है तो आप जल्द करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पास के सीएससी सेंटर में जाना होगा और वहां पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ईकेवाईसी करा सकते हैं. 14वीं किस्त पाने के लिए भू-सत्यापन कराना भी अनिवार्य है
जानिए कैसे करें ईकेवाईसी
सबसे पहले किसान आधिकारिक वेबसाइट www.pmkissan.gov.in पर विजिट करें. यहां के होम पेज पर ईकेवाईसी ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर अपने आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. मोबाइल नंबर पर आए OTP को रजिस्टर करें. उसके बाद एंटर दबाएं. एंटर दबाने के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
सीएससी पर भी करा सकते हैं केवाईसी
किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं. यहां पर आपको अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. यहां पर आपको ₹17 फीस देनी होगी. इसके अलावा सीएससी ऑपरेटर भी ₹10 से लेकर ₹20 तक सर्विस चार्ज ले सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक कार्ड का होना जरूरी है. साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, जमीन के दस्तावेज, निवास प्रमाण पत्र भी होने जरूरी है. तभी आप इस किस्त का लाभ उठा पाएंगे. इसके अलावा किसानों को अपने भूलेख सत्यापन भी कराना जरूरी है. अगर आपने अभी तक इस के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द अप्लाई कर सकते हैं.