Latest News

Ration Card: सरकार से म‍िलने वाले राशन पर बड़ा खुलासा, गरीबो की जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़

नई दिल्ली :- Government  द्वारा गरीब लोगों की सहायता के लिए Ration Card उपलब्ध कराए गए हैं. इस राशन कार्ड की सहायता से लोग कम दाम पर राशन खरीद सकते हैं. अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं और राशन कार्ड की Help से कम दाम पर Ration खरीदते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. जी हां हम राशन से जुड़ी जो खबर आपको बताने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राशन में पाई गई मिलावट

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने अलग-अलग राज्यों में संचालित हो रही राशन की Shops पर सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए राशन का Sample लिया था. नमूने की Report आने के बाद पता लगा की दुकानों पर उपलब्ध राशन में Mixing की जा रही है. अगर आप भी मुफ्त राशन योजना या सब्सिडाइज राशन योजना का फायदा ले रहे हैं तो यह आपको भारी पड़ सकता है.

Government की तरफ से की गई कार्रवाई

केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने अलग-अलग दुकानों से लिए गए सैंपल की Report जारी की है, जिससे साफ पता लगा है कि Ration में मिलावट सरकारी गल्ले की दुकान चलाने वाले लोग कर रहे हैं. सरकार द्वारा इन मिलावट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूरे देश भर में यूपी, तमिलनाडु, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट से पता चला है कि सबसे ज्यादा बुरा हाल UP सैंपल में पाया गया है. मंत्रालय की Report में दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले साल देशभर में सरकारी राशन की दुकानों से 165356 राशन Sample इकट्ठे किए गए थे. इन Sample में से 31592 सैंपल्स में मिलावट पाई गई थी.

राशन की जांच में सामने आई कमी

दुकानों में उपलब्ध राशन की जांच से जुड़े अधिकारियों ने कहा है कि केंद्र और State Government की तरफ से दुकानों पर उपलब्ध कराए जाने वाला राशन काफी सारी अधिकारियों की नजर में से होकर गुजरता है. जब यह राशन सरकार के पास से जाता है तो इसकी Quality बेहतर होती है. परंतु जब दुकान पर उपलब्ध राशन का सैंपल लेकर जांच करवाया गया तो पता लगा की दुकानदारों द्वारा राशन में मिलावट की जाती है.

सबसे ज्यादा सैंपल यूपी से लिए

केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा सैंपल यूपी से लिए थे. UP की दुकानों से 26934 सैंपल लिए गए थे जिसमें से 13000 से भी ज्यादा सैंपल में मिलावट पाई गई है. यूपी सरकार द्वारा मिलावट करने वाले 118 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया है और उन्हें जेल भेजा गया है. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु आता है जहां से 19885 सैंपल लिए गए थे, उनमें से 1033 सैंपल फेल हो गए. राजस्थान में 16022 नमूने लिए थे, उनमें से 800 नमूने फेल हो गए. मध्यप्रदेश में 15355 और महाराष्ट्र में 13118 सैंपल लिए गए थे. अधिकारियों का कहना है कि दुकानों पर यह वितरण राज्य सरकार की तरफ से ही किया जाता है. लोगों को बिना मिलावट का राशन मिले इसीलिए सरकार समय-समय पर सैंपल की जांच करती रहती है. सैंपल के रिजल्ट सही नहीं आते इसलिए आरोपियों पर कार्यवाही की जाती है.

Riya Gupta

मेरा नाम वंदना गुप्ता है. मैं दिल्ली महरौली की रहने वाली हूँ. मैं खबरी राजा में बतौर कंटेंट राइटर जुडी हूँ. मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म किया हुआ है. मैंने दो साल News18 हरियाणा पर बतौर कंटेंट राइटर काम किया हुआ है. मुझे न्यूज़ लिखना बहुत पसंद है. मैं हर न्यूज़ को आप तक पूरी मेहनत करके पहुँचती हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button