Gadget News: BSNL के इस प्लान से उड़ी Jio-Airtel की नींद, रोज के 3 रुपए में एक साल के लिए हो जाएंगे आप फ्री, कॉलिंग के साथ मिलेगा प्रतिदिन इतने GB डाटा
टेक डेस्क :- भारतीय बाजार में Telecom Industry में Jio और Airtel को जोरदार टक्कर देने के लिए आजकल भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) भी सस्ते रिचार्ज प्लान Launch करता रहता है. Users को BSNL के किफायती प्लान काफी पसंद आते हैं. कुछ ही समय पहले BSNL द्वारा पूरे साल की Validity वाला काफी सस्ता रिचार्ज प्लान Launch किया गया है. फिलहाल BSNL अपने ग्राहकों को लंबी वैधता वाले 2 सस्ते प्लान दे रहा है. इनमें से एक प्लान की वैधता 365 दिनों तक की है और दूसरे प्लान की वैधता 336 दिनों तक की है. आज हम आपको इन्हीं दो प्लान के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतें ₹1198 तथा ₹1499 क्रमशः हैं.
BSNL का ₹1198 वाला रिचार्ज प्लान
BSNL के ₹1198 वाले Prepaid Recharge Plan की वैधता 365 दिन यानी 1 वर्ष की है. इस प्लान पर ग्राहकों का रोजाना का खर्च केवल ₹3 का आएगा. एक बार ग्राहक ने यह रिचार्ज करवा लिया तो उसे पूरे साल फिर से रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा. इस Plan में ग्राहकों को किसी भी Network पर 300 Minute वॉइस कॉल और साथ ही 3GB Monthly हाई स्पीड डाटा प्राप्त होगा. साथ ही इसमें Users को पूरे साल के लिए हर महीने 30 SMS भी मिलेंगे.
BSNL का ₹1499 वाला रिचार्ज प्लान
अब बात करते हैं बीएसएनएल के दूसरे प्रीपेड प्लान की जिसकी कीमत ₹1499 है. इस प्लान की कुल वैधता 336 दिनों तक की है. यूजर्स का इस प्लान पर रोजाना का खर्च लगभग ₹4 का आएगा. इस Plan से Users काफी फायदा उठा सकते हैं. इसमें Unlimited Voice Calling के साथ साथ ग्राहकों को पूरे 336 दिनों तक रोजाना 100 SMS का फायदा भी मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को 24GB बल्क हाई स्पीड डाटा का भी लाभ प्राप्त होगा. बीएसएनएल प्लान वाउचर 1198 के जैसे इस प्लान में भी Validity Accumulation की सुविधा मिलेगी.