Samudrik Shastra: शरीर में इन जगहों पर तिल होता है अभाग्यशाली, हर काम में मिलती है निराशा
सामुद्रिक शास्त्र :- हर एक व्यक्ति के शरीर पर कहीं ना कहीं तिल जरूर होता है. Samudrik Shastra के अनुसार हमारे शरीर में मौजूद तिल हमें शुभ और अशुभ दोनों के संकेत देता है. हमारे शरीर की बनावट और मौजूद तिल हमारे जीवन और व्यक्तित्व के कई राज खोलते है. आमतौर पर हमारे शरीर पर केवल काले रंग का नहीं बल्कि भूरे रंग का भी दिल होता है. आज हम आपको बताएंगे कि हमारे शरीर के कौन सी जगह पर तिल हमारे लिए अभागापन ला सकता है.
शरीर पर मौजूद तिल भी देता है शुभ और अशुभ के संकेत
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हमारे Body में मौजूद तिल हमें शुभ और अशुभ दोनों के परिणाम बताता है. हमारे शरीर में मौजूद तिल हमारे जीवन के व्यक्तित्व के भी बहुत सारी राज खोलता है. हमारे शरीर में दो रंग के तिल होते हैं Black और Brown. इन दोनों तिल का रंग भी शुभ और अशुभ परिणामों की जानकारी देता है, चलिए आज हम आपको बताते हैं कि शरीर के किस अंग पर मौजूद तिल हमारे लिए अशुभ संकेत दे सकता है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
बायीं भौंह पर तिल देता है अशुभ संकेत
समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर हमारे Body मे बायीं भौंह (Left Eyebrow) पर तिल होता है तो यह हमारे लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे तिल के कारण हमारे जीवन में सुख में कमी एवं दांपत्य जीवन में काफी सारी परेशानियां आ सकती है .
व्यक्ति के माथे पर भी बाएं तरफ का तिल देता है अशुभ संकेत
समुद्र शास्त्र के अनुसार अगर किसी भी व्यक्ति के माथे (Forehead) पर भी बाएं तरफ कोई तिल होता है तो वह भी हमारे लिए अशुभ संकेत लाता है. यह मान्यता है कि जिस भी व्यक्ति के बाएं तरफ तिल होता है वह व्यक्ति केवल अपने बारे में सोचता है. इन लोगों को दूसरों की कोई फिक्र नहीं होती है. इसका मतलब है कि ऐसे व्यक्ति में स्वार्थ की भावना ज्यादा होती है.
होठों पर तिल होने से व्यक्ति को होती हैं स्वास्थ्य संबंधित परेशानी
देखा जाता है कि काफी बार इंसान के Lips पर भी तिल होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्तियों को अपनी सेहत को लेकर सचेत रहना जरूरी है. जिस भी व्यक्ति के होंठ पर तिल होता है, उन व्यक्तियों को मोटापा और स्वास्थ्य से संबंधित काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बाई आंख और नाक का तिल भी देता है अशुभ संकेत
अगर किसी भी व्यक्ति के Nose और Eyes में बाएं तरफ तिल होता है तो ऐसे व्यक्ति भी थोड़ा आत्माभिमानी तरीके का व्यक्ति होता है. सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे लोगों के लिए बताया गया है कि ऐसे लोग दुनिया के सामने अपने आपको बढ़ा चढ़ा कर दिखाते हैं.