New Yojna: राजधानी में हर घर में लगेगा सोलर पैनल सरकार से रही भारी सब्सिडी जाने किन-किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार Delhi के लोगों के लिए काफी कुछ Facilities उपलब्ध करवाती है. राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लोगों को Free में 200 यूनिट Electricity खपत करने के लिए मंजूरी दी है. इससे दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा हो रहा है. लेकिन अगर हम 200 Units से ज्यादा की खपत करते हैं तो हमें मोटी रकम Bill के तौर पर देनी होती है. गर्मियों के दिनों में बिजली की खपत सबसे ज्यादा होती है. वही इन दिनों में बिजली कटौती की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
दिल्ली के लोगों को मिलेगी सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी
दिल्ली के लोगों को कोई भी समस्या ना हो इसलिए दिल्ली सरकार क्लीन और ग्रीन एनर्जी के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा दे रही है. इसके तहत दिल्ली सरकार लोगों को उनके घरों की छत पर Elevated Solar Panels लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इस नई योजना के लिए ऊर्जा विभाग ने नई दिल्ली Solar Policy के मसौदे को तैयार किया है. लेकिन अभी इसे कैबिनेट में मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिलने के बाद लोग अपने घर की छत पर 6 से 10 फीट की ऊंचाई पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे. इसके लिए सरकार हर व्यक्ति को ₹10000 की सब्सिडी प्रदान करेगी. वही प्रति किलो वाट ₹2000 की Subsidy मिलेगी. सरकार द्वारा सब्सिडी ज्यादा से ज्यादा 5 किलो वाट तक दी जाएगी. अगर आप घर की छत पर 6 फुट की ऊंचाई से कम पर सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी.
लोगों को होगा काफी फायदा
केंद्र सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए किलो वाट के हिसाब से 20 से 40% तक की सब्सिडी देती है. अगर आप 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 40 से ₹60000 का खर्च आएगा. अगर आप दिल्ली में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी सस्ता पड़ेगा. इसका उपयोग आप 25 साल तक कर पाएंगे. वही सोलर पैनल लगवाने में जो खर्चा आएगा उसका भुगतान 4 से 6 साल के अंदर ही पूरा हो जाएगा. इसके बाद आपको Free में इलेक्ट्रिसिटी मिलेगी.
किन-किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
दिल्ली में घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए और सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आपके पास सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी होना जरूरी है. साथ ही आपके पास आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल का होना भी जरूरी है. सोलर पैनल लगाने से पहले आपको छत की तस्वीर देनी होगी. आपको 1 किलोवाट सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए छत पर लगभग 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास पर्याप्त जगह है तो ही आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं.