Tata Group भी कूदा Smartphone मार्केट में, जल्द मिलेंगे कम दामों के धांसू मोबाइल
टेक डेस्क, Tata Group :- भारत में ज्यादातर फोन चाइनीस कंपनी के Sale होते हैं. लेकिन हाल ही में खबर आई है कि जल्द ही इंडिया में भी iPhone लांच होगा. एप्पल और टाटा ग्रुप ने आईफोन बनाने की डील को साइन किया है. जल्द ही भारत देशवासियों को Made In India iPhone मिल जाएगा. मेड इन इंडिया आईफोन बनने के बाद आईफोन के दाम में भी गिरावट देखने को मिलेगी. एप्पल इस साल आईफोन 15 सीरीज के दो नए Smartphone को लॉन्च करेगा.
भारत में जल्द लॉन्च होगा मेड इन इंडिया आईफोन
भारत में टाटा कंपनी का नाम बहुत बड़ा है. टाटा कंपनी स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर को Manufacture करती है. अब जल्द ही टाटा आईफोन बनाने की तैयारी में है. रिपोर्ट से पता लगा है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री कर सकती है, जिससे ग्राहक को अब मेड इन इंडिया आईफोन मिलेगा. टाटा ग्रुप ने कुछ दिनों पहले ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन को खरीद लिया था. उसके बाद कंपनी को एप्पल से आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल बनाने का ऑर्डर मिला है.
टाटा कंपनी ने एप्पल कंपनी के साथ की डील
एप्पल कंपनी एक जाना माना नाम है. एप्पल कंपनी ने अपने साथ 3 कंपनियों को असेंबल किया हुआ है. इसमें Foxconn, Lashkare, Pegatron शामिल है. अब से एप्पल टाटा ग्रुप के साथ भी असेंबल करेगा. टाटा ग्रुप एप्पल आईफोन 15 सीरीज के फोन पर 5% हिस्सा बनाएगा. वही बाकी तीन कंपनियों पर इसका प्राथमिक हिस्सा होगा.
आईफोन के प्राइस में आ सकती है गिरावट
टाटा ग्रुप की एप्पल के साथ Deal के बाद अगर भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाती है तो इससे काफी सारे फायदे होंगे. भारत में आईफोन 15 की डिलीवरी में तेजी दिखेगी, वही आईफोन बाहर से आ रहे थे जिस वजह से उन पर टैक्स लगता था और उनकी कॉस्ट ज्यादा आती थी. परंतु अब आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग इंडिया में होने के बाद आईफोन की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिलेगी.
सितंबर में लॉन्च हो सकता है आईफोन
कंपनी से बातचीत के बाद पता लगा है कि कंपनी इस साल सितंबर के महीने में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कंपनी आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को लॉन्च कर सकती है.