Rohtak PGI के इस दावे से मचा हड़कंप, बताया इस महीने में आएगी कोरोना की चौथी लहर
रोहतक :- Rohtak PGIMS में Community Medicine Department के प्रोफेसर एवं कोवैक्सीन रिसर्च के सदस्य डॉ. रमेश वर्मा ने दावा करते हुए यह कहा है कि यदि लोग कोरोना के प्रति जागरूक नहीं हुए और सामाजिक दूरी व मास्क के नियमों का उल्लंघन करते रहे तो जल्द ही कोरोना की चौथी लहर अपनी पीक पर आ सकती है. ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 मई के दूसरे सप्ताह तक लोगों को अपनी चौथी लहर का प्रभाव दिखा सकता है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
दूसरे सप्ताह में पीक पर कोरोना
सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के अनुमान हैं. डॉक्टरों का प्रयास है कि संक्रमण एक साथ न फैले ताकि मरीजों का समय पर सही इलाज किया जा सके, क्योंकि कोरोना का नया Variant मई के दूसरे सप्ताह तक अपनी चरम सीमा पर पहुंचेगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है. बता दें कि, यह कोरोना का चौथा रूप होगा. यह ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट एक्सबीबी 1.16 है जोकि उत्तर भारत में तेजी से अपने पांव पसार रहा है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
नहीं पड़ रही वेंटिलेटर की आवश्यकता
आपको बता दे कि, कोरोना के नए वैरिएंट से ग्रसित मरीज घर पर ही दवा लेकर ठीक हो रहे हैं. अभी तक कोई भी ऐसा मरीज नहीं देखा गया है जो गंभीर हालत में हो या उसे Oxygen या Ventilator की आवश्यकता हो. इसकी वजह सभी का पहले ही संक्रमित होना व टीकाकरण करवाया हुआ माना जा रहा है.
चौथी लहर में कोरोना का नया वैरिएंट
कोरोना से लगभग लोग पहले ही संक्रमित हो चुके हैं और अपना टीकाकरण करवा चुके हैं इसीलिए यह नई लहर मरीज को वेंटिलेटर तक नहीं ले जा सकती है. सभी में Antibody की मात्रा कम या अधिक है. यह संक्रमण से लड़ने में सक्षम हैं. इसके अतिरिक्त अधिकतर लोगों ने कोरोना की वैक्सीन भी ले रखी है. इसमें कृत्रिम एंटीबॉडी है. दोनों ही स्थितियों में नया वैरिएंट किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से बीमार नहीं कर सकता है लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि हम संक्रमण को हल्के में सोचे. कोरोना का वायरस आगे क्या- क्या असर दिखा सकता है, यह समय ही बताएगा, इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है.