UPI News: बैंक खाताधारकों की हो गई मौज, अब जीरो बैंलेस होने पर भी UPI से होगा पेमेंट
नई दिल्ली :- UPI पेमेंट करने के लिए बैंक में बैलेंस होना जरूरी है. अगर बैंक में Balance नहीं है तो यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकते हैं. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो आप गलत हैं, क्योंकि अब आप Bank खाते में पैसे ना होने पर भी UPI पेमेंट कर सकते हैं. दरअसल आरबीआई द्वारा UPI पेमेंट के लिए Credit लाइन सर्विस ऑफर करने की मंजूरी दी है. अब आप Bank खाता खाली होने पर भी पेमेंट कर सकते हैं. इसे UPI नॉउ, पे लेटर सर्विस की तरह माना जाएगा.
बिना Bank Balance कर सकते हैं UPI Payment
आप सबको पता ही होगा कि हमें UPI पेमेंट करने के लिए सेविंग Account, ओवरड्राफ्ट खाता, प्रीपेड वॉलेट और Credit Card से लिंक करना होता था. लेकिन अब यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट लाइन Limit का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस नई सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Bank तय करेगा Limit
बैंक में बैलेंस न होने पर भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए हमें पहले Bank से अप्रूवल लेना होता है. इसके बाद बैंक द्वारा क्रेडिट लिमिट तय की जाती है. अब आप तय की गई लिमिट जितना यूपीआई Payment कर सकते हैं. आपको यह पेमेंट का खर्च कुछ दिन के अंदर Bank को वापस करना होगा. इस पेमेंट पर आपको अलग से कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है. आरबीआई ने काफी सारे बैंक को यह सुविधा देने की जानकारी दी है.
कैसे तय की जाएगी Limit
यूपीआई पेमेंट के लिए बैंक द्वारा क्रेडिट लाइन की Limit तय की जाएगी. यह लिमिट ग्राहक के पेमेंट हिस्ट्री क्रेडिट हिस्ट्री पर आधारित होगी. इस नई सुविधा का लाभ उठाकर आप गूगल पे, पेटीएम, फोन पे और दूसरे यूपीआई एप पर पेमेंट कर सकते हैं.