Mandi Bhav: ग्वार उगाने वाले किसानों को बड़ा झटका, निचले स्तर पर पहुंचा ग्वार रेट
नई दिल्ली, Mandi Bhav :- ग्वार सीड की कीमतें लगातार गिर रही हैं. गवार Seed में लगातार 7 महीनों से गिरावट देखने को मिल रही है तो वही गवार गम 4 हफ्तों के निचले स्तर पर मौजूद है. बता दें कि गवार गम में जून में 4% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है जबकि जून के महीने में गवार Seed में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज हुई है.
ग्वार गम में 7 महीनों से लगातार आ रही गिरावट
जानकारी के मुताबिक, गवार गम में लगातार 7 महीनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. इन 7 महीनों में गवार गम 21 फ़ीसदी तक टूट गया है. जबकि ग्वार सीड में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही यह भी बता दें कि समुन्नती ने FPO फेडरेशन के साथ करार किया है. यह करार समुन्नती ने FPO फेडरेशन के साथ प्याज और चने की खरीद को लेकर किया है.
पुणे, नासिक और अहमदाबाद जिलों में होगा कार्यक्रम
इसके अंतर्गत समुन्नती सीधे खेतों से ही प्याज और चना खरीदेगी. जानकारी के मुताबिक, महा FPO को NCCF से Order प्राप्त हुआ है. यह आर्डर 500 मीट्रिक टन प्याज और चने का प्राप्त हुआ है. इसके लिए समुन्नती किसानों तथा FPO को भुगतान करेगी. इसके अंतर्गत 5000 मीट्रिक टन प्याज और 5000 मैट्रिक टन चने की खरीद करके भुगतान किया जाएगा. पुणे, नासिक और अहमदाबाद जिलों में कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें FPO के 50 से अधिक हिस्सा लेने की उम्मीद है.