Mandi BhavJharkhand News

Cheapest Dry Fruits Market: यहाँ मिलता है सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट्स, काजू- बादाम 40 रुपये किलो के रेट पर थैले भर के ले जाते हैं लोग

नॉलेज डेस्क :- सेहत अच्छी बनाने के लिए काजू और बादाम काफी फायदेमंद होते हैं. विशेषज्ञों द्वारा भी Dry Fruits का सेवन करने की सलाह दी जाती है. इनसे सेहत को काफी तरह के फायदे मिलते हैं जैसे कमजोरी से छुटकारा, आंखों की रोशनी, तेज दिमाग, याददाश्त अच्छी करना आदि. लेकिन इनकी कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि आम आदमी के लिए इनको खरीदना आसान नहीं है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भारत में काजू- बादाम खरीदना आसान नहीं

बाजारों में आप काजू- बादाम को 800 से 1000 रुपए किलो के भाव पर खरीद सकते हैं. मध्यमवर्गीय और गरीब लोगों के लिए इनको रोजाना खरीदना आसान नहीं है. लेकिन हमारे देश में एक ऐसी जगह है जहां आप Dry Fruits को आलू प्याज के भाव पर खरीद सकते हैं. वहां आप ₹1000 में बिकने वाले बादाम को बस ₹40 में खरीद सकते हैं. आईए आपको भारत के सबसे सस्ते Dry Fruits के बाजार के बारे में बताते हैं.

इस जगह मिलता है सबसे सस्ता ड्राई फ्रूट

भारत में सबसे सस्ता Dry Fruit आपको झारखंड राज्य में मिलेगा. बता दें कि झारखंड में जामताड़ा जिला काजू नगरी के नाम से काफी मशहूर है. झारखंड में भारी मात्रा में काजू का उत्पादन होता है. यहां प्रतिवर्ष काजू की हजारों टन की खेती होती है जिसकी वजह से यहां काजू काफी सस्ता बिकता है. यदि आप भारत के बाकी बाजारों में जाएंगे तो वहां आपको काजू का भाव ₹900 से ₹1000 प्रति किलो मिलेगा. इसके विपरीत जामताड़ा में लोग सड़कों के किनारे बैठकर काजू बेचते हैं. वहां आप काजू ₹30 से ₹40 प्रति किलो के भाव पर खरीद सकते हैं.

क्या है जामताड़ा में काजू सस्ता होने की वजह

जामताड़ा के नाला गांव में लगभग 50 एकड़ की जमीन पर काजू का उत्पादन होता है. यहां काजू के बड़े- बड़े बागान देखने को मिलेंगे. इस वजह से जो लोग बागान में काम करते हैं वह काजू को बड़े ही सस्ते भाव पर बेचते हैं. झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी काजू की खेती की जाती है. साथ ही संथाल परगना प्रमंडल में भी काजू की काफी खेती की जाती है. यहां की जलवायु और मिट्टी काजू के उत्पादन के लिए अनुकूल है. लेकिन यहां किसानों को खेती का उपज मूल्य नहीं मिल पाता. यहां कोई Processing Plant ना होने की वजह से ग्रामीण खेती करके ज्यादा लाभ नहीं प्राप्त कर पाते.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button