Edible Oil Price: सरसों सहित इन खाद्य तेलों की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें आज के ताजा मंडी रेट
नई दिल्ली :- दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में कारोबार मिलाजुला देखने को मिला. सस्ते आयातित तेलो की देश में बढ़ती भरमार और मांग कमजोर होने की वजह से सरसों, सोयाबीन, तेल, तिलहन और बिनौला तेल जैसे देसी तेल तिलहन (Edible Oil Price) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी बाजारों में मजबूती की वजह से कच्चे पामतेल और पामोलीन तेल के दामों में थोड़ी सी तेजी देखने को मिली. वही मूंगफली तेल तिलहन के भाव पहले के स्तर पर ही बने रहे.
शुल्क मुक्त आयात बंद
बाजार सूत्रों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में 2% की मजबूती है, जबकि शिकागो एक्सचेंज फिलहाल 0.3% तेज है, परंतु इसका कारोबार पर कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. सस्ते आयतित तेलों का आयात इतना अधिक हुआ कि देसी तेल तिलहनो के बिकने की स्थिति समाप्त हो गयी. सरकार ने सोयाबीन तेल के शुल्क मुक्त आयात की 1 अप्रैल 2023 तक जो छूट जारी कर रखी थी, उसे भी अब बंद कर दिया है.
सूरजमुखी का तेल का आयात लगभग $100 नीचे
इस तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के अलावा सूरजमुखी तेल पर भी आयात शुल्क बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सूरजमुखी का तेल आमतौर पर सोयाबीन से अधिक रहता है, परंतु इसका आयात का भाव सोयाबीन Oil से लगभग $100 नीचे चल रहा है. बंदरगाह पर इसका थोक भाव ₹89 प्रति लीटर है, जबकि देश के सूरजमुखी उत्पादक किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से भाव लगभग 135 रूपये प्रति लीटर पर बैठता है.
- सरसों तिलहन – 5,655-5,705 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
- मूंगफली – 6,775-6,835 रुपये प्रति क्विंटल.
- मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,550 रुपये प्रति क्विंटल.
- मूंगफली रिफाइंड तेल 2,540-2,805 रुपये प्रति टिन.
- सरसों तेल दादरी- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल.
- सरसों पक्की घानी- 1,900-1,930 रुपये प्रति टिन.
- सरसों कच्ची घानी- 1,860-1,985 रुपये प्रति टिन.
- तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,900 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,380 रुपये प्रति क्विंटल.
- सीपीओ एक्स-कांडला- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल.
- बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,430 रुपये प्रति क्विंटल.
- पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल.
- पामोलिन एक्स- कांडला- 9,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
- सोयाबीन दाना – 5,430-5,560 रुपये प्रति क्विंटल