Mandi Bhav

Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई से आम जनता को बड़ी राहत, अचानक इतने रूपए सस्ते हुए खाने के तेल

मंडी भाव, Edible Oil Price New Update :- देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना हराम कर रखा है. लोगों की रोजमर्रा की आवश्यकताए भी कमाई से पूरी नहीं हो पा रही है. इन परेशानियों के मध्य आम लोगों के लिए के लिए एक राहत की खबर है. खुशखबरी यह है कि खाने वाले तेल के दामों में भारी गिरावट रिकॉर्ड की गई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

स्थानीय मंडियों में तेल तिलहन की कीमत में भारी गिरावट

सूत्रों के अनुसार खाद्य तेलों का आयात किया गया है जिसके कारण स्थानीय मंडियों में तेल तिलहन की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को भी इन कीमतों में कमी देखी गई है. बता दें कि मलेशिया एक्सचेंज सोमवार यानी आज तक बंद है. जिसकी वजह से पाम और पामोलिन तेल के दाम में पहले की अपेक्षा ज्यादा कमी दर्ज की गई है. आप ये पोस्ट KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

दिल्ली मंडी में क्या रहे भाव ?

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की नरेला मंडी और नजफगढ़ मंडी में सरसों समर्थन मूल्य 5,450 रूपये प्रति क्विंटल से भी कम दर्ज किया गया है. रविवार को 38 फ़ीसदी तेल कंडीशन वाले सरसों का भाव खुले में 4600 – 4700 प्रति क्विंटल आका गया है. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यदि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह स्थिति बनी हुई है तो दूसरे राज्य में हालात कितने खराब होंगे.

किसानों और उद्योगों को भारी नुकसान

बता दें कि, सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों खरीदी जा रही है लेकिन यह काफी नहीं है. किसानों का कहना है कि इससे उन्हें और तेल उद्योग दोनों को भारी नुकसान भुगतना पड़ रहा है. इसके कारण आगे की स्थिति और भी खराब होती दिखाई दे रही है क्योंकि देश की आयात पर 60 प्रतिशत निर्भरता होने के अतिरिक्त भी घरेलू तिलहन की खपत कम होती दिखाई नहीं दे रही है.

रविवार को तेल-तिलहनों के भाव

  • सरसों तिलहन – 5,000-5,100 रुपये प्रति क्विंटल. (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव)
  • मूंगफली – 6,805-6,865 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,710 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,540-2,805 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 1,570 -1,640 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 1,570 – 1,680 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900 – 21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी (दिल्ली) – 10,700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी (इंदौर) – 10,450 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम (कांडला) – 9,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स (कांडला) – 8,850 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी (दिल्ली) – 10,250 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स (कांडला) – 9,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना – 5,310-5,360 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज- 5,060-5,160 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button