Mandi Bhav

Lemon Price: गर्मियों की शुरुआत में ही नींबू की कीमतों में लगी आग, 200 रुपये किलो से ज्यादा हुआ रेट

नई दिल्ली :- अभी गर्मियां ठीक से आई भी नहीं है और Lemon की कीमत आसमान को छू रही है. Kirana Seva App पर निम्बू 190 रूपये किलो बिक रहा है. थोक मार्केट में नींबू की कीमत ₹110 किलो बताई जा रही है. अहमदाबाद के खुदरा मार्केट में 1 किलो नींबू की कीमत ₹200 बताई जा रही है और यही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि गर्मी बढ़ने के साथ-साथ नींबू की कीमत में और भी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सलाद की प्लेट से नींबू गायब

बता दे कि, नींबू की आसमान छूती कीमतों का असर Restaurant और Canteen में दिखाई देने लग गया है. सलाद की प्लेट में नींबू रखा ही नहीं जाता है. वहीं कई घरों में निम्बू की जगह चटपटे शीतल पेय का उपयोग किया जाता है. आप ये खबर KhabriRaja.Com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें Comment Box मे जरूर बताएं.

वजन को नहीं की गिनती को महत्व दे रहे लोग

कृषि ऊपज बाजार समिति (APMC) ने जानकारी देते हुए बताया है कि खुदरा मार्केट में 1 किलो नींबू की कीमत 200- 225 रूपये के आसपास है. इसलिए नींबू की बिक्री ज्यादा कम हो गई है. लोग नींबू खरीदते समय वजन को नहीं गिनती को महत्व दे रहे हैं. वही, व्यापारी भी यही कह रहे हैं कि गर्मी के बढ़ने से नींबू की मांग भी बढ़ गई है. इससे मार्केट में नींबू की Supply पर प्रभाव पड़ रहा है. यही कारण है कि नींबू की कीमतें बढ़ रही है. APMC का कहना है कि गुजरात नींबू कर्नाटक से मंगवाता है. ऐसे में आयात कम होने से रेट अपने- आप ही बढ़ते चले जा रहे हैं.

महीने के अंत तक 50 रूपये कीमत पहुंचने की उम्मीद

APMC के प्रभारी सचिव संजय पटेल का कहना है कि गुजरात कुल मांग का केवल 5 प्रतिशत निंबू का उत्पादन ही करता है, बाकी का 95 प्रतिशत नींबू कर्नाटक से आयात करता है. अनुमान है कि इस महीने के अंत तक नींबू की नई फसल बाजार में आ जाएगी. ऐसे में थोक मार्केट में कीमतों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. जिसका असर खुदरा बाजार पर भी दिखाई देगा. APMS के एक पदाधिकारी ने कहा है कि बीते शुक्रवार को नींबू की कीमत में हल्की सी गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद थोक बाजार में नींबू की क़ीमत 90 रूपये प्रतिकिलो देखी गयी. इस महीने के अंत तक नींबू की कीमत 50 रूपये किलो के आसपास होने की संभावना जताई गई है.

बेमौसम बारिश ने किया फल और हरी सब्जियों को नष्ट

वहीं, अहमदाबाद की अगर बात करें तो वहां लोग रोज करीब 40 टन नींबू खा जाते हैं, लेकिन कीमत के बढ़ने के कारण नींबू की खपत में 20% की गिरावट देखने को मिली है. व्यापारियों का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण फल और हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिसके कारण बाजार में Supply प्रभावित हुई है. नींबू के महंगा होने की यह भी एक बड़ी वजह बताई गई है. Satellite और वस्त्रापुर जैसे क्षेत्रों में बड़े आकार वाले नींबू की कीमत ₹225 प्रति किलोग्राम तथा छोटे नींबू की कीमत लगभग 180 – 200 रूपये प्रति किलोग्राम आँकी गयी है.

Prashant Dagar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रशांत डागर है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने हरियाणा की चौपाल टीवी में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. हर सच से आपको रूबरू करवाना मेरा पहला कर्तव्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button