Mandi Bhav: टमाटर के बाद जीरा के भाव में लगी आग, 9000 रुपये प्रति क्विंटल पहुंचे रेट
नई दिल्ली, Mandi Bhav :- दिन प्रतिदिन देश में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. लोगों का महंगाई से बुरा हाल हो गया है. खाने पीने की चीजों में भी महंगाई देखने को मिल रही है. कुछ ही दिनों के अंदर टमाटर के दाम आसमान तक पहुंच गए हैं. इसके बाद अब एक और नई खबर सामने आई है, जिससे पता लगा है कि जीरे की कीमत में भी काफी उछाल आया है. आइए जानते हैं कितना महंगा हुआ जीरा.
जीरे के भाव में हुई बढ़ोतरी
किचन में जीरे का उपयोग हर सब्जी में किया जाता है. जीरे का इस्तेमाल सब्जी की जगह अन्य वस्तुओं में भी होता है. पहले यह जीरा केवल ₹250 प्रति किलो मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर ₹900 हो गई है. मसाला कारोबारी रामअवतार अग्रवाल का कहना है कि हर दिन जीरे के दाम कुछ नए रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं. अगर हम थोक में जीरे के भाव की बात करें तो यह ₹75000 प्रति क्विंटल के पार पहुंच गया है. वही खुदरा बाजार में जीरा 700 से ₹900 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. जीरे के Price के आगे तो Dry Fruit भी सस्ता हो गया है. बाजार में बादाम की खुदरा कीमत ₹200 हैं, जबकि जीरा 650 से ₹700 प्रति किलो हो गया है.
देश में जीरे का आयात हुआ कम
भारत में कई दिनों से बिपरजॉय तूफान ने दस्तक दी हुई थी. इस तूकान से बहुत से राज्यों में नुकसान हुआ है. तूफान आने के कारण जीरे का आयात भी प्रभावित हुआ है. आयात में गिरावट आने की वजह से ही जीरे के दाम में बढ़ोतरी हुई है. Demand का असर जीरे की कीमत पर साफ दिखाई दे रहा है. भारत में तुर्की और सीरिया से जीरे का Import किया जाता था. कहा जा रहा है कि जुलाई के अंत तक बाजार में जीरा इंपोर्ट हो सकता है. जीरे के साथ- साथ हल्दी की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. भविष्य में दोनों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जीरे की कीमत में अभी 80 फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है.