Mustard Oil Price: अब दबाकर खाए ब्रेड पकोड़े और समोसे, बाजार में धड़ाम हुए सरसों के तेल के दाम
नई दिल्ली :- रसोई में तेल की (Mustard Oil Price) अहमियत खाना पकाते वक्त ही पता चलती है. सरसों का तेल सिर्फ रसोई में ही नहीं बल्कि और भी बहुत से कामों में इसका उपयोग किया जाता है. सरसों का तेल बहुत ही शुद्ध होता है. अधिकतर लोग इस तेल के अलावा कोई और तेल Use करना पसंद नहीं करते. सरसों के तेल के दीवानों के लिए आज हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. फिलहाल सरसों के तेल की चाल धीमी गति से चल रही है.
सरसों की खरीदारी में जरा सी भी ना करें देरी
सरसों के तेल की खरीदारी का प्लान अगर आप बना रहे हैं तो इसके लिए आप कतई देर न करें चाहे वह घर में Use करने के लिए हो या फिर Business के तौर पर हो क्योंकि हो सकता है बाद में फिर आपको अफसोस करना पड़े. वर्तमान में सरसों का तेल अधिकतम कीमत से काफी सस्ती कीमत पर बिक रहा है. कुछ महीने पहले तक सरसों के तेल की कीमत ₹210 प्रति किलो थी जिसकी कीमत घटकर ₹140 रुपए प्रति लीटर से लेकर ₹150 प्रति लीटर के बीच में चल रही है.
उत्तर प्रदेश में इतना सस्ता बिक रहा है सरसों का तेल
सरसों के तेल की घटती कीमत से लोग काफी खुश हैं. देश के बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल की कीमत फिलहाल बहुत सस्ती चल रही है. प्रयागराज में सरसों के तेल की कीमत ₹143 प्रति लीटर है. वाराणसी में सरसों के तेल की कीमत घटकर ₹144 प्रति लीटर की हो गई है. इसके साथ ही गाजीपुर में भी सरसों के तेल का भाव बहुत सस्ती कीमत पर है. फिलहाल आप ₹145 प्रति लीटर के भाव में सरसों के तेल को खरीद सकते हैं. यूपी के जिला मेरठ में सरसों के तेल का भाव ₹143 प्रति लीटर का चल रहा है जोकि बहुत ही सस्ती कीमत पर बिक रहा है. सहारनपुर जिले में भी सरसों के तेल की कीमत काफी घट गई है. वहां आप ₹146 प्रति लीटर में सरसों का तेल खरीद सकते हैं और जिला मुजफ्फरनगर में तो सरसों के तेल की कीमत इससे भी कम है वहां पर आपको तेल ₹144 प्रति लीटर पर मिल सकता है.