Rice Price: अब आपकी थाली से कम नहीं होगा चावल का स्वाद, कीमत कम करने के लिए सरकार ने बनाया ये फुल प्रूफ प्लान
नई दिल्ली, Rice Price :- भारत चावल की ज्यादातर किस्तों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार विमर्श कर रहा है. भारत के इस निर्णय से दुनिया भर में झटका लग सकता है क्योंकि भारत सरकार के इस फैसले की वजह से Global Market में चावल की कीमतों में बढ़ोतरी और वही भारत में कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है.
चावल की कीमतों में 20% से ज्यादा का हो चुका है इजाफा
हालांकि El Nino के चलते चावल के उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ा है और इंटरनेशनल मार्केट में चावल के दाम पहले ही 11 वर्ष के हाई पर पहुंच चुके हैं. भारत यह फैसला Local Level पर चावल के दामों को Control करने के लिए लेना चाह रहा है. पहले ही देश के काफी हिस्सों में चावल के दामों में 20% की बढ़ोतरी हो चुकी है.
सरकार चाहती है चुनावों से पहले देश को महंगाई से बचाना
Bloomberg के द्वारा जारी की गई Report के मुताबिक भारत सरकार सभी नॉन बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की योजना पर विचार कर रही है. Bloomberg की Report के अनुसार भारत सरकार विधानसभा चुनाव और उसके बाद के आम चुनावों से पहले ही देश में महंगाई कम करना चाहती है. इस वजह से सरकार चावल के नॉन बासमती Variety पर प्रतिबंध लगाने के बारे में चर्चा कर रही है.
दुनिया का सबसे सस्ता चावल भारत करता है एक्सपोर्ट
बता दें कि दुनिया के कुल Export का 40% हिस्सा भारत के पास है. इसके अलावा दुनिया भर में सबसे सस्ता चावल भी भारत से Export किया जाता है. इस वजह से यदि भारत सस्ते चावल के Export पर प्रतिबंध लगा देता है तो दुनिया भर में चावलों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं भारतीय चावल के Export की कीमत में 9% का इजाफा पहले ही हो चुका है. पिछले महीने सरकार की तरफ से चावल के MSP में 7% का इजाफा किया गया था.
बारिश कम होने के कारण 26% कम हुई है बुवाई
गर्मियों में मानसून शुरू होने के बाद बारिश कम होने की वजह से देश भर में बुवाई में कमी देखने को मिली है. पिछले सप्ताह के आंकड़ों की माने तो गर्मियों में बोया जाने वाला चावल पिछले वर्ष के मुकाबले 26% कम है. यह कमी El Nino की वजह से रही है. इसका प्रभाव भारत के साथ- साथ थाईलैंड में बोए जाने वाले चावलों पर भी पड़ा है. वहां पर 26% कम बारिश होने की वजह से सिर्फ एक ही तरह की फसल उगाने को कहा गया है.