Tomato Price: आम जनता को केंद्र सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, 14 जुलाई से सस्ते दामों पर मिलेगा टमाटर
नई दिल्ली :- हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देश में बढ़ती हुई टमाटर की कीमतों को कम करने का निर्णय लिया गया है. सरकार ने टमाटरों को सस्ती दरों पर बेचने का फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को सहकारी समितियों NAFED और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को निर्देश दिया है कि वह आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में टमाटर खरीदें. आम लोगों को बढ़ती हुई टमाटर की कीमतों से बचाने के लिए प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों पर सस्ते दामों में टमाटर बेचे जाएंगे.
14 जुलाई से सस्ते हो जाएंगे टमाटर
पिछले 1 महीने में टमाटर की खुदरा कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. हाल ही में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा बयान दिया गया है कि 14 जुलाई से दिल्ली NCR के उपभोक्ता टमाटरों को सस्ती दरों पर खुदरा दुकानों पर जाकर खरीद पाएंगे. भारी बरसात की वजह से आपूर्ति बाधित होने के कारण भारत में काफी इलाकों में टमाटर की खुदरा कीमतों में ₹200 प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
किन स्थानों को मिलेगी वितरण के लिए प्राथमिकता
केंद्र ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को टमाटर खरीदने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालय के अनुसार पिछले 1 महीने में जिन क्षेत्रों में टमाटरों की खुदरा कीमत राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रही है वहां पर टमाटरों को सस्ते दामों में बेचा जाएगा. मंत्रालय का कहना है कि जिन इलाकों में टमाटर की खपत ज्यादा है उन स्थानों को वितरण के लिए प्राथमिकता मिलेगी.
मुख्य तौर पर हिमाचल से लाए जाते हैं टमाटर
मंत्रालय ने यह भी बताया है कि आमतौर पर टमाटर का उत्पादन जुलाई- अगस्त और अक्टूबर- नवंबर के महीने में कम होता है. साथ ही जुलाई में मानसून की वजह से टमाटर को लाने ले जाने से जुड़ी बाधाओं की वजह से भी कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली NCR और उसके आसपास के इलाकों में आवक मुख्य तौर से हिमाचल प्रदेश से होती है. इसके अलावा दक्षिण में भी टमाटर उत्पादन काफी होता है. मंत्रालय का कहना है नासिक जिले में नई फसल की आवक जल्दी होने की संभावना है. इसके चलते आने वाले समय में कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है.