Tomato Price: टमाटर के ‘बढे भाव’, 350 रुपये किलो तक खरीदने को लोग हुए मजबूर
नई दिल्ली :- देशभर में टमाटर का भाव (Tomato Price) आसमान छू रहा है. सरकार तो टमाटर की कीमत को कम करने की कोशिश कर रही है लेकिन फिर भी टमाटर के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं. तेजी से बढ़ते हुए भाव से टमाटर दोहरे शतक पर आ पहुंचा है. चंडीगढ़ के फुटकर बाजारों में टमाटर की कीमत (Tomato Price) ₹350 प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है. वहीं दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में टमाटर का भाव ₹250 प्रति किलो हो चुका है. सरकार अपनी तरफ से कोशिश में लगी है लेकिन फिर भी टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं.
सरकार ने की टमाटर के भाव में कमी लाने की कोशिश
काफी कोशिशों के बावजूद सरकार टमाटर के भाव पर लगाम नहीं लगा पा रही है. जब टमाटर की कीमत बढ़ने लगी, तब सरकार के द्वारा टमाटर के उत्पादन में बढ़ोतरी और इसकी कीमत में कमी लाने के प्रयास किए गए जिसके जरिए दिल्ली NCR के लोगों को कुछ राहत मिल सके, इसके लिए Tomato Grand Challenge की शुरुआत की और 1 दिन पहले एक नया प्लान भी बनाया गया. इस प्लान के माध्यम से कंज्यूमर अफेयर् मिनिस्ट्री के द्वारा NAFED और NCCF को अन्य राज्यों से टमाटर खरीद कर NCR में सस्ते दामों पर बेचने के लिए निर्देश जारी किया गया. इन सबके बावजूद टमाटर के भाव में कोई कमी नजर नहीं आई.
भारी बरसात के चलते सब्जियों की हुई बिक्री कम
हिमाचल प्रदेश के उना में टमाटर का भाव ₹200 प्रति किलोग्राम है. वहां के स्थानीय लोगों ने भी बताया कि बढ़ते हुए टमाटर के भाव की वजह से वह इसे खरीद नहीं पा रहे हैं. महंगाई के बढ़ते दौर में सब्जियों की बिक्री बहुत कम हो गई है. टमाटर के बढ़ते हुए भाव को चलते हुए लगभग डेढ़ महीना हो गया है.
फुटकर बाजारों में टमाटर का भाव
देश में हो रही बिन मौसम की बरसात का सब्जी और टमाटर पर सबसे ज्यादा बुरा असर पड़ा है. टमाटर की बढ़ती कीमत का असर मैकडोनाल्ड फास्ट फूड जैसे बड़े दिग्गजों पर भी पड़ा है. देश के अन्य शहरों में टमाटर के भाव ₹140 प्रति किलो और ₹160 प्रति किलो के बीच में ही चल रहे हैं. दिल्ली, गाजियाबाद में गुरुवार को टमाटर का भाव ₹250 प्रति किलोग्राम देखते हुए मंडी समिति की तरफ से लोगों को राहत देने के लिए टमाटर की कीमत को कम करने का जिम्मा उठाया गया है.