Religion
ज्योतिष: आज मलमास महीना का आज आखिरी दिन, सिर्फ करे ये एक उपाय पूरी करेगा हर अधूरी इच्छा
ज्योतिष :- सनातन धर्म में हर तिथि का एक विशिष्ट महत्व है. 16 अगस्त को अधिकमास का अंत होगा, और 17 अगस्त से सावन माह फिर से शुरू होगा. ऐसे में आज अधिकमाह की अमावस्या पर कुछ उपायों का उल्लेख है. यह कहा जाता है कि इन उपायों का पालन करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होगी. याद रखें कि आज अधिकमास की अमावस्या तिथि पर बहुत शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन स्नान करना, दान करना, पितरों का श्राद्ध करना और तर्पण करना आदि लाभकारी माना जाता है. यह भी कहा गया है कि अधिक मास की अमावस्या तिथि पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है. अगर गंगा स्नान करना संभव नहीं है, तो आज नहाते समय पानी में थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर स्नान करना शुभ होगा.
अमावस्या पर करे ये उपाए
- आज गणेशजी की पूजा करने से शुभफल मिलेंगे, ज्योतिष शास्त्र कहता है. आज गणपति को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं. ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र भी जाप करें.
- आज भगवान शिव को बेलपत्र, आक, धतूरा, गुलाब और कनेर के फूल देने से भोलेनाथ की कृपा मिलती है. इसके बाद सफेद चंदन का त्रिपुंड शिव को लगाएं. धी का दीपक जलाकर ओम नमः शिवाय मंत्र बोलें. हर मनोकामना जल्द ही पूरी होगी.
- अधिकमास अमावस्या के दिन पितरों को श्राद्ध करना, तपर्ण करना आदि लाभकारी माना जाता है. आज पितरों का ध्यान करते हुए श्राद्ध करने का संकल्प लें, हाथों में चावल और काले तिल लेकर ब्राह्मण को भोजन कराएं. गाय, कुत्ता और कौवा को भी खाना दें.
- आज अमावस्या तिथि है, इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष्णु पुराण, शिव पुराण और रामायण का पाठ करें.
- मलमास अमावस्या पर अनाज, कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य वस्तुओं का दान करना भी शुभ माना जाता है. व्यक्ति इससे शुभ लाभ प्राप्त करता है.