Religion

ज्योतिष शास्त्र: आने वाले बुरे समय से बचने के लिए अभी धारण करे ये रत्न, रातों- रात बदल जाएगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र :- ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर किसी की कुंडली के ग्रह अशुभ फल दे रहे होते हैं तो रत्न पहन कर इस प्रभाव को दूर करने की सलाह दी जाती है. बता दें कि हर ग्रह का एक रत्न होता है जिसके अंदर कुछ ऐसी शक्तियां होती हैं जो किसी भी व्यक्ति को उसके ग्रहों के अशुभ से बचा लेती हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

रत्नों के उपरत्न भी होते हैं उनके जितने कारगर

किसी सामान्य व्यक्ति के लिए इन रत्नों को खरीदने में दिक्कत आती है क्योंकि यह रत्न बहुत महंगे होते हैं. यहां तक की काफी बार यह रत्न नकली निकल आते हैं. इस वजह से रत्न शास्त्र के अंदर सभी ग्रहों से जुड़े नौ रत्नों के उप रत्नों के बारे में भी बात की गई है. यह उपरत्न भी इन रत्नों के समान ही कारगर साबित होते हैं.

आइये जानते हैं कौन से हैं ग्रहों से जुड़े नौ रत्न और क्या हैं उनके उपरत्न

कहा जाता है कि अगर किसी के साथ काफी बड़ी दुर्घटना होने वाली होती है तब यह रत्न टूटकर अपने ऊपर सारी Negative चीजों को ले लेते हैं. उपरत्न और रत्न के अंदर फर्क होता है. रत्न लंबे समय तक प्रभावशाली होते हैं और वही उपरत्न कम समय के लिए कारगर होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि किस रत्न के लिए आपको कौन सा रत्न पहनना चाहिए.

सूर्य
सूर्यदेव से जुड़े रत्न का नाम है माणिक्य रत्न. यह गुलाबी रंग का रत्न है. इसके संयोजक तत्वों में अल्युमिनियम ऑक्साइड लौह और क्रोमियम शामिल हैं. इस रत्न को रविवार के दिन पहना जाता है. इसके उपरत्नों में रक्तमणि, तामड़ा, सिंगली, स्पाइनल, लालतुरमली आदि शामिल है.

चंद्र
चंद्रदेव से जुड़े रत्न का नाम है मोती रत्न. इस रत्न का रंग सफेद होता है. इसको सोमवार के दिन पहना जाता है और इसके उपरत्नों में मुक्ताशुक्ति, चंद्रकांत, उप्पल आदि शामिल हैं. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com पर वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मंगल
मंगल ग्रह की राशि रत्न का नाम मूंगा है. इसका लाल रंग होता है और इस रत्न को मंगलवार के दिन पहना जाता है. मूंगा का केवल एक उपरत्न है जिसका नाम विद्रूम है.

बुध
बुध ग्रह से जुड़े रत्न का नाम है पन्ना रत्न. इस रत्न का रंग हरा होता है और इसको बुधवार के दिन पहना जाता है. इसके उपरत्नों में ओनेक्स मरगज, हरा भेरुज शामिल है.

शुक्र
शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व हीरा रत्न करता है. इस रत्न को शुक्रवार के दिन पहना जाता है. इसके उपरत्नों के अंदर फिरोजा, जरकन, कुरंगी आदि शामिल हैं.

शनि
शनि ग्रह के राशि रत्न का नाम है नीलम. इस रत्न का रंग नीला होता है. इसको पहनने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. नीलम रत्न के काफी उपरत्न है जैसे कि लिलिया, जमुनिया, नीली, लाजवर्त, नीला टोपाज आदि.

बृहस्पति या गुरु
बृहस्पति ग्रह या गुरु से जुड़े रत्न का नाम है पुखराज. पुखराज रत्न पीले रंग का दिखता है. इसको तर्जनी उंगली में पहना जाता है. इस रत्न को पहनने के लिए गुरुवार का दिन शुभ माना जाता है. इसके उपरत्नों में सुनहला, टाइगर, पीला हकीक, बैरोंज शामिल हैं.

राहु
राहु ग्रह से संबंधित रत्न गोमेद है. इस रत्न को पहनने के लिए शनिवार का दिन शुभ माना जाता है. इसका केवल एक ही उपरत्न है जिसका नाम फिरोजा है.

केतु
केतु से संबंधित राशि रत्न लहसुनिया है. इसका भी केवल एक ही उपरत्न है जिसका नाम लाजवर्त है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button