Vastu Tips: घर की तिजोरी को लबालब भर देगा झाड़ू का ये टोटका, गरीबी का नहीं रहेगा नामों- निशाँ
वास्तु शास्त्र :- हिंदू धर्म के अनुसार मां लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है. लोग लक्ष्मी मां को Happy करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. अक्सर लोगों को जानकारी नहीं होती है कि घर में भी काफी सारी वस्तुएं ऐसी हैं जिनसे हम मां लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं. इनमें से एक वस्तु झाड़ू भी है. झाड़ू को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. इसीलिए Diwali के समय लोग झाड़ू की जमकर खरीदारी करते हैं. झाड़ू को मां लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार कभी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए. अगर हम झाड़ू के साथ कुछ गलत नहीं करेंगे तो मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहेगी और इंसान के पास धन की कमी नहीं होगी.
सूर्योदय से पहले नहीं करें झाड़ू का इस्तेमाल
हमें अपने घर या दफ्तर में सूर्य उदय होने से पहले और सूर्यास्त के बाद झाड़ू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में दरिद्रता का वास होता है. घर का कोई भी सदस्य किसी जरूरी काम से बाहर जा रहा है तो उसके जाने के तुरंत बाद भी झाड़ू नहीं निकालनी चाहिए. ऐसा करने से बनते काम बिगड़ जाते हैं.
हमेशा झाड़ू का करें सम्मान
हर घर में झाड़ू का Use किया जाता है. लेकिन बहुत से लोगों को नहीं पता होता है कि हमें झाड़ू लगाने के बाद उसे कहां रखना चाहिए. हमें हमेशा झाड़ू को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से वह किसी Outsider Person की नजर में न आए. हमें घर की झाड़ू को तिजोरी, पूजा घर या तुलसी के पास भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और आपको Financial Troubles का सामना करना पड़ सकता है.
पश्चिम दिशा में रखें झाड़ू
हिंदू धर्म के अनुसार झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसीलिए हमें कभी भी झाड़ू का अनादर नहीं करना चाहिए. कभी भी हमें झाड़ू पर पैर नहीं लगाना चाहिए. अगर गलती से झाड़ू पर पैर लग जाता है तो हमें हाथ जोड़कर क्षमा मांगनी चाहिए. झाड़ू को लगाने के बाद हमेशा सम्मान से रखना चाहिए. घर में झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए. झाड़ू को घर में पश्चिमी दिशा की तरफ रखना चाहिए. घर के Bedroom में भी झाड़ू को रखना गलत माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें नई झाड़ू का इस्तेमाल शनिवार के दिन करना चाहिए.