Jyotish: इन 4 तारीख मे जन्मीं बेटियाँ मानी जाती है माँ लक्ष्मी का प्रतीक, चारों तरफ से आने लगता है अंधा पैसा
शास्त्र :- Jyotish शास्त्रों के अनुसार इन 4 तारीख में जन्म लेने वाली बेटियां मां लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वह कौन सी 4 तारीख है जिस दिन जन्मी बेटियां अपने माता-पिता के लिए खुशियां लेकर आती हैं. Jyotish शास्त्र के अनुसार कुछ तारीखें ऐसी होती है जिस दिन अगर बेटी जन्म लेती है तो वह बहुत ही सौभाग्यशाली होती हैं. इन तारीखों में जन्मी बेटियां ना केवल अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्त करती हैं बल्कि साथ ही अपने परिवार के लिए भी बहुत Lucky साबित होती है.
1 या 28 तारीख को जन्म लेने वाली बेटियां होती हैं भाग्यशाली
शास्त्रों के अनुसार साल के 12 महीने की 1 या 28 तारीख को अगर किसी भी बेटी का जन्म होता है तो वह बच्ची पढ़ने में बहुत तेज होती है. यह बेटियां बचपन से ही पढ़ाई में Tope करती हैं और अपने परिवार का नाम रोशन करती हैं. भविष्य में यह बेटियां High Education प्राप्त करती हैं और एक शानदार Carrier बनाती हैं. भविष्य में इनके ज्यादा Chances राजनीति, सिविल सर्विस, रक्षा जैसे क्षेत्रों में अवसर प्राप्त करने का होता है. इसके अलावा यह बच्ची जिस भी क्षेत्र में जाती है खूब नाम और पैसा कमाती हैं. इतना ही नहीं शादी के बाद भी यह बेटियां जिस भी घर में जाती हैं उस घर में भी हमेशा खुशहाली बनी रहती हैं और यह बेटियां अपने घर को सदैव उच्च कोटि के रूप में ही चलाती हैं.
20 या 25 तारीख को पैदाइश बेटी होती है खुशनसीब
अगर किसी बेटी का जन्म 20 या 25 तारीख को होता है तो वह बेटी पैदाइश तौर पर खुशनसीब होती है. इसके पैदा होते ही परिवार का भाग्य चमक जाता है. बेटी के पैदा होते ही परिवार की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाती हैं. ऐसी बेटियां सूर्य के प्रभाव से खूब आत्मविश्वासी, निडर और साहसी होती हैं. ऐसी बेटियां व्यापार, राजनीति में जाती हैं तो खूब धनवान होती हैं. पैदाइश के बाद से ही परिवार में सुख समृद्धि बढ़ने लगती हैं. ऐसी बच्चों का स्वभाव कोमल होता है. इस वजह से यह सभी का खूब प्यार पाती हैं.