Garud Puran: गरुड़ पुराण के अनुसार स्त्रियों को कभी भी नहीं करने चाहिए ये चार काम, हंसता खेलता जीवन हो जाएगा बर्बाद
आध्यात्म, Garud Purana :- भारतीय परंपरा के अनुसार स्त्रियों को हमेशा सम्मान दिया जाना चाहिए. हमारे देश में स्त्री को पैदा होते ही कन्या कहा जाता है. हमारे देश में स्त्रियों के सम्मान के रूप में कन्या पूजन जैसे त्यौहार भी मनाए जाते हैं. बहुत बार देखा गया है कि किसी भी चीज की शुरुआत से पहले कन्या की पूजा की जाती है और उनके हाथ से कुछ दान दिया जाता है. आज के समय में छोटे काम से लेकर बड़े काम तक सभी स्त्रियों द्वारा किये जाते है. परंतु गरुड़ पुराण में बताया गया है कि स्त्रियों को कभी भी यह चार काम नहीं करने चाहिए. आइए जानते हैं कौन से हैं यह चार काम.
1. स्त्रियों को कभी चरित्रहीन पुरुषों की संगति में नहीं रहना चाहिए
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि स्त्रियों को कभी भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंचे. पहला काम यह है कि स्त्रियों को कभी भी ऐसे पुरुष के साथ अपनी Friendship नहीं करनी चाहिए जिनका चरित्र खराब हो.
2. स्त्री को कभी किसी पराए घर में नहीं रहना चाहिए
दूसरी बात यह है कि कभी भी किसी भी स्त्री को अपने घर के अलावा किसी और के घर में जाकर नहीं रहना चाहिए. इसका मतलब यह है कि स्त्रियों को या तो अपने माता-पिता या अपने पति या अपने भाई के घर ही रहना चाहिए. आप ये पोस्ट KhabriRaja.com वेबसाइट पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
3. स्त्री को घर में झगड़ा करने से बचना चाहिए
गरुड़ पुराण में तीसरी बात जिसे करने से स्त्रियों को मना किया गया है वह है कि स्त्रियों को कभी भी घर में लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार जिस घर में स्त्रियां झगड़ा करती हैं उस घर में सौभाग्य और समृद्धि खत्म हो जाती है. लक्ष्मी माता का आवास भी ऐसे ही घर में होता है जहां पर सुख और शांति बनी रहती है.
4. स्त्री को ज्यादा समय के लिए अपने पति से दूर नहीं रहना चाहिए
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि स्त्री को कभी भी अपने से बड़ों के साथ झगड़ा नहीं करना चाहिए और अपने पति का भी आदर करना चाहिए. गरुड़ पुराण के अनुसार स्त्रियों को कभी भी अपने पति से ज्यादा समय के लिए दूर नहीं रहना चाहिए.