Garuda Purana: इंसान की इन आदतों से हो जाता है कंगाल, पड़ जाते हैं खाने के लाले
आध्यात्म, Garuda Purana :- सब कर्मों का खेल है. कर्मों के हिसाब से ही आपका भविष्य निर्धारित होता है. ऐसा गरुड़ पुराण में लिखा है. गरुड़ पुराण में केवल मृत्यु के बारे में ही नहीं बल्कि जीवन के बारे में भी बहुत कुछ लिखा हुआ है. गरुड़ पुराण में लिखा है कि आपके कर्म,आचरण और व्यवहार से ही आपका भविष्य निर्धारित होता है. जैसे आप कर्म करेंगे वैसा ही फल आपको प्राप्त होगा. अच्छे कर्मों का अच्छा और बुरे कर्मों का बुरा फल मिलता है.
इस वजह से आ सकती है व्यक्ति के जीवन में कंगाली
गरुड़ पुराण के अनुसार कहते हैं कोई भी इंसान अगर बुरे आचरण और बुरे कर्मों में लिप्त रहता है तो वह देखते ही देखते कंगाल हो जाता है. इंसान की अमीरी और गरीबी की वजह उसका आचरण और उसके कर्म ही होते हैं. अगर समय पर इंसान अपनी आदतों को नहीं बदलता है तो फिर उसे कंगाली का सामना करना पड़ सकता है.
लालच का पड़ सकता है आप पर बुरा प्रभाव
गरुड़ पुराण में लिखा है कि इंसान को लालची नहीं होना चाहिए. जो इंसान धन कमाने के लालच में बुरे मार्ग का अनुसरण करते हैं और किसी का बुरा करते हैं तो ऐसे इंसान के पास धन बहुत ज्यादा समय तक नहीं टिकता है. यही वजह है कि वह कुछ समय बाद गरीबी मैं परिवर्तित हो जाते हैं.
अहंकार कर सकता है इंसान की बुद्धि भ्रष्ट
गरुड़ पुराण के अनुसार इंसान को कभी भी अहंकारी नहीं होना चाहिए क्योंकि जो लोग अहंकारी होते हैं उनकी बुद्धि काम नहीं करती और वह बुद्धि भ्रष्ट हो जाते हैं जिससे उन पर मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती और धन ज्यादा दिन तक नहीं टिकता.
दूसरों का शोषण करने वाले खुद भी नहीं रह पाते धनी
गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग अपने से कमजोर व्यक्ति पर अत्याचार करते हैं, उन्हें बिना किसी कारण के दुख देते हैं, ऐसे लोग कभी सुखी नहीं रहते और जो लोग धन कमाने की इच्छा से दूसरे लोगों का शोषण करते हैं, वह लोग कभी भी ज्यादा समय तक धनी नहीं रहते.
माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि के लिए रखें सफाई का ख़ास ध्यान
गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग अपने घर में या अपने आसपास गंदगी का ढेर लगा कर रखते हैं, वहां कभी भी मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि पाने के लिए रोजाना सुबह स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र पहने और सफाई का ध्यान रखें.