Khatu Shayam Baba: खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी, अब यहाँ से भी कर सकते हैं शीश के दानी के दर्शन
भीलवाड़ा :- कलयुग में खाटूश्याम की सबसे ज्यादा मानता बताई गई है. हजारों संख्या में लोग खाटू श्याम के दर्शन के लिए जाते हैं. Shree Shyam Mandir के पुजारी का कहना है कि रिंग्स में खाटूश्याम मंदिर में जिस तरह से बाबा का श्रृंगार किया जाता है उसी तर्ज पर भीलवाड़ा शहर के काशीपुर में स्थित श्री श्याम मंदिर में भी Pooja अर्चना की जाती है. अगर आप खाटू श्याम नहीं जा पा रहे हैं तो आप इस मंदिर में भी जाकर श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं.
भीलवाड़ा में भी है खाटू श्याम का मंदिर
रिंग्स में स्थित खाटू श्याम मंदिर काफी लोकप्रिय है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं. खाटू श्याम के मंदिर जैसा ही मंदिर भीलवाड़ा में बनाया गया है. इस मंदिर का Construction भक्तों द्वारा करवाया गया था. इस मंदिर की स्थापना 25 साल पहले यहां के खाटू श्याम के पांच भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण होने पर की गई थी. यहां के मंदिर में बाबा श्याम की पूजा अर्चना बिल्कुल रिंग्स के खाटू श्याम मंदिर जैसी ही होती है. यहां आने वाले भक्तों की भी हर मनोकामना पूर्ण होती है. हर साल यहां से भव्य निशान यात्रा रिंग्स खाटू श्याम तक निकाली जाती है.
खाटू श्याम मंदिर जितनी है इस मंदिर की मान्यता
हर साल इस मंदिर में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. इस मंदिर में बाबा श्याम का एकादशी पर विशेष श्रृंगार किया जाता है. कई बार दिल्ली से श्रृंगार मंगवाया जाता है. यहां पर सुबह, दोपहर, शाम आरती की जाती है. यहां का नजारा बिल्कुल खाटू श्याम मंदिर जैसा ही होता है.