Jyotish: अप्रैल महीने में बन रहे हैं ये 2 विनाशकारी योग, ये राशि वाले रहे सावधान
Jyotish :- यदि आपकी राशिफल पर विश्वास करते हैं और ग्रह तथा राशि में होने वाले परिवर्तन को मानते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. वैदिक ज्योतिष शास्त्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 में कई ग्रहो के गोचर या राशि में परिवर्तन होने वाला है. इसी समय बुध ग्रह और देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर करेंगे. दोनों ग्रहों की युति मेष राशि में गोचर करके गुरु चांडाल योग का निर्माण करेंगे. बता दें कि 21 अप्रैल को बुध और 22 अप्रैल को गुरु मेष राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यह योग अत्यधिक विनाशकारी योग साबित हो सकता है.
अप्रैल माह में बन सकता है ग्रहण योग
इसके साथ ही बता दे कि, ग्रहो के राजा सूर्य भी मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और वहां पहले से ही राहु विराजमान हो रखा है. वही आपको बता दें कि राहु और सूर्य की युति से ग्रहण योग बनता है. अप्रैल के महीने में यह दोनों योग कुछ राशियों के जातकों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इनसे जान-माल की हानि भी हो सकती हैं. इसीलिए कुछ राशियों के लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आइए आपको बताते हैं कौन सी है वह राशियां जिन्हें इस दौरान सावधानी बरतनी आवश्यक है.
इन राशियों पर होगा नकारात्मक असर
अप्रैल माह में उपरोक्त दोनों योगो के बनने से निम्न राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है –
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को अप्रैल माह में अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है. यह योग तुला राशि वाले जातकों का स्वास्थ्य खराब कर सकता है. अतः उन्हें अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त भी परिवार में अनबन होने की आशंका बढ़ सकती है. वैवाहिक जीवन की यदि बात करें तो घर में कलेश होने की काफी अधिक संभावनाएं बन सकती हैं. रिश्ता टूटने की नौबत भी आ सकती हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह योग मिलाजुला फल प्रदान कर सकता है. यह योग आपको मोटा आर्थिक नुकसान भी दे सकता है. वैवाहिक जीवन में मनमुटाव होने की संभावना अधिक हो सकती हैं. इसके अलावा आपको कार्य क्षेत्र में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यदि संभव हो तो किसी भी विवाद से दूर रहने की कोशिश करें.
सिंह राशि
जानकारी के मुताबिक, सिंह राशि के जातकों का विरोधी आप का लाभ उठा सकता है. कार्य क्षेत्र में सिंह राशि के जातकों को अत्यधिक कठिनाइयां झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको काफ़ी अधिक आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसीलिए अतिरिक्त खर्चों को कम से कम करने का प्रयास करें. कहने का अर्थ यह है कि व्यर्थ खर्च ना करें. यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आपको इस दौरान सोच समझकर व्यवसाय में निवेश करना चाहिए. सिंह राशि के जातकों को अप्रैल के महीने में अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.