Religion

Al-Haram Masjid: इतनी भीषण गर्मी में भी कैसे रहता है ठंडा अल-हरम मस्जिद का फर्श, सुनकर चकरा जायेगा आपका दिमाग

नई दिल्ली :- दुनिया के सबसे पवित्र स्थलों में से एक मक्का-मदीना है ,जो सिर्फ मुसलमानों के लिए है. मक्का- मदीना सऊदी अरब में स्थित है. हर साल लाखों मुसलमान हज यात्रा के लिए सऊदी अरब जाते हैं. मुस्लिम धर्म के लोग यहा घर- परिवार की खुशहाली और अपनों की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगने जाते हैं. सऊदी अरब के मक्का Province में स्थित है. जानकारी के लिए बता दे कि अल-हरम मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है. यही मस्जिद काबा को घेरे हुए है. अल- हरम दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी इमारत भी है. लोगो का मानना है की जून-जुलाई की भीषण गर्मी और इस तपते रेगिस्तान के बावजूद अल- हरम मस्जिद का फर्श कभी गर्म नहीं होता, ऐसा लगता है मानो फर्श के नीचे ठंडे पानी के पाइप लगे हों आइये इसके पीछे की वजह जानते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इसलिए रहता है फर्श ठंडा

हज यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए हर दौर में मस्जिद के फर्श को ठंडा रखने के लिए अलग-अलग तकनीकें इस्तेमाल होती आ रही हैं. फर्श को ठंडा रखने के लिए एक Specific तरह का मार्बल तलाशा गया, जो भीषण गर्मी में भी ठंडक देता रहे.सूत्रों के मुताबिक इस Specific मार्बल का नाम अलतासूस है. यह मार्बल बहुत Rare और महंगा है यह खास मार्बल एजियन सागर में पाया जाता है. मस्जिद के फर्श के लिए इसे स्पेशल यूनान से मंगवाया जाता है. इस मार्बल का रंग ज्यादा सफ़ेद होने के कारण इसे Snow- White भी कहा जाता है. इस मार्बल की विशेषता है की ये गर्मी को Absorb नहीं करते और इसी कारण ये हर मौसम में ठंडक देते है. इसलिए अल-हरम मस्जिद का फर्श आग उगलती गर्मी में भी हजयात्रियो को ठंडक देता है.

किस जगह होता है इस मार्बल का इस्तेमाल

बरसों से यूनान में अलतासूस मार्बल का इस्तेमाल होता आ रहा है. इसका इस्तेमाल जिन इलाकों में भीषण गर्मी पड़ती है वहा किया जाता है. ये मार्बल इस्तांबुल की हागिया सोफिया मस्जिद और अन्य कई Historical मस्जिद में उपयोग हुआ है. आपको बता दे यह मार्बल इतना महंगा है कि कोई आम इंसान इसको अपने घर में लगाने के बारे में सोच भी नहीं सकता. इसके Price 250 से 400 डॉलर प्रति वर्ग मीटर तक है. सूत्रों कि माने तो इसका पारा अगर 50-55 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाए, तब भी इन पत्थरों का गर्मी कुछ बिगाड़ नहीं सकती.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button