Jyotish: ज्योतिष के अनुसार इस दिन नाखून काटना होता है बेहद शुभ, जमकर बरसता है पैसा
ज्योतिष शास्त्र :- हिंदू शास्त्र के अनुसार हफ्ते के सातों दिन का अपना अलग-अलग महत्व होता है. जैसे वीरवार को कपड़ा धोना या पोछा लगाना शुभ नहीं माना जाता है वैसे ही शास्त्रों में नाखून काटने के लिए भी कुछ दिन तय किए गए हैं. हमें किसी भी दिन या किसी भी वक्त नाखून को नहीं काटना चाहिए. ऐसा करना अशुभ होता है. आज हम आपको बताएंगे कि शास्त्रों के अनुसार हमें किस दिन नाखून को काटना चाहिए और किस दिन नाखून को नहीं काटना चाहिए.
किस किस दिन काट सकते हैं नाखून
सोमवार :- सोमवार के दिन को शास्त्रों में बहुत ही शुभ माना गया है. सोमवार का दिन भगवान Shiv का दिन होता है. कहा जाता है कि सोमवार को नाखून काटना अच्छा होता है. Monday को नाखून काटने से नशा, निद्रा, आलस्य, अधीरता, क्रूरता, नास्तिकता आदि से छुटकारा मिलता है.
बुधवार :- बुधवार का दिन भी नाखून काटने के लिए अच्छा माना गया है. Wednesday के दिन नाखून काटने से माता लक्ष्मी और उनके दत्तक पुत्र भगवान गणेश की कृपा होती है. बुधवार को नाखून काटने से धन का प्रवाह बढ़ता है. Business और Career में भी काफी सफलता हासिल होती है.
शुक्रवार :- शुक्रवार के दिन भी नाखून काटना अच्छा समझा जाता है. शुक्रवार को नाखून काटने से घर में पैसों की बरकत होती है और रिश्तो में मिठास पैदा होती है. शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है. लक्ष्मी मां को साफ सफाई बहुत पसंद है. इसीलिए शुक्रवार को घर की स्वच्छता के साथ-साथ तन को भी साफ करना जरूरी होता है.
किस दिन नहीं काटने चाहिए नाखून
मंगलवार :- हिंदू शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन नाखून को काटना अशुभ होता है. मंगलवार के दिन को Hanuman Ji का दिन माना जाता है और इस दिन व्रत भी रखा जाता है. इसलिए मंगलवार को बिल्कुल भी नाखून नहीं काटना चाहिए.
गुरुवार :- शास्त्रों के अनुसार हमें गुरुवार के दिन नाखून नहीं काटने चाहिए. गुरुवार के दिन हमें बाल भी नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से हमें आर्थिक हानि होती है. गुरुवार के दिन नाखून काटने से ग्रहों पर भी Bad Effect होता है.
शनिवार :- मंगलवार और गुरुवार की तरह शनिवार को भी नाखून काटना से अशुभ और कमजोर दशा बनी रहती है. शनिवार के दिन नाखून काटने से व्यक्ति के अंदर शारीरिक और मानसिक दिक्कत होने लगती है.
रविवार :- लगभग काफी सारे लोग रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हैं और घर के साथ-साथ अपने शरीर की भी सफाई करते हैं. बहुत से लोग रविवार के दिन ही नाखून को काटते हैं. लेकिन यह गलत है. रविवार को नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है और साथ ही सफलता पाने में भी मुश्किलें आती है. रविवार को हमें नाखून ही नहीं बल्कि बाल भी नहीं कटवाने चाहिए.