Jyotish: Grahan Yog: इन राशियों में बना भयंकर ‘ग्रहण योग’, अगले 2 दिन संभलकर रहने की हिदायत
ज्योतिष शास्त्र :- Jyotish शास्त्रों के अनुसार ग्रह नक्षत्रों का समय-समय पर परिवर्तन होता रहता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि दो या तीन ग्रह एक ही राशि में प्रवेश कर जाते हैं जिसे युति कहा जाता है. ग्रहों की ऐसी स्थिति में शुभ और अशुभ योग बनते हैं. इसी प्रकार राहु और केतु के साथ चंद्रमा के आ जाने से ग्रहण योग बनता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ ग्रहों की इस स्थिति को बहुत ही अशुभ और हानिकारक माना गया है.
तुला राशि में बन रहा है ग्रहण योग
फिलहाल तुला राशि में इसी प्रकार का योग बना हुआ है. ऐसी स्थिति में अगले 2 दिन इन लोगों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं और इनको संभलकर रहने की आवश्यकता है. ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया जाता है कि किसी जातक की कुंडली में राहु केतु के साथ चंद्रमा के आ जाने से भी ग्रहण का योग बनता है. इसे चंद्रमा की युति कहते हैं. Jyotish शास्त्र के मुताबिक़ वर्तमान में केतु का तुला राशि में प्रवेश हो रहा है और मंगलवार से इस राशि में चंद्रमा का भी प्रवेश हो चुका है. ऐसे में केतु और चंद्रमा के मिलन से तुला राशि में ग्रहण का योग बन गया है.
ग्रहण योग से होती है नकारात्मकता उजागर
शास्त्रों में बताया जाता है कि जब ग्रहण का योग बनता है तो उसका प्रभाव काफी नकारात्मक होता है. यह नकारात्मकता इंसान को परेशानी में डाल देती है जिससे समस्याएं उत्पन्न होती हैं. वर्तमान में ग्रहण योग तुला राशि में 25 जुलाई को दोपहर 11:13 पर बना है और इसका प्रभाव 27 जुलाई की शाम 7:28 तक बना रहेगा. ऐसे में आपको अगले 2 दिन तक संभल कर रहने की आवश्यकता है. जब ग्रहण का योग बनता है तो इसका प्रभाव इंसान की मानसिकता पर पड़ता है जिससे व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रसित होकर समस्याओं के घेरे में रहता है.
ग्रहण योग के प्रभाव को कम करने के उपाय
ऐसी स्थिति में आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ जाता है जिससे व्यक्ति की सेहत पर बुरा प्रभाव होने लगता है. ऐसे में धीरे-धीरे व्यक्ति मानसिक तौर पर हारने लगता है और ग्रहों के बुरे प्रभाव का असर व्यक्ति पर हावी होने लगता है. ग्रहण योग के इस बुरे प्रभाव से बचने के लिए आपको शिवलिंग पर रोजाना जल अर्पित करना चाहिए. ग्रहण योग के दौरान अगर बीच में बुधवार पड़ जाता है तो गणेश जी की पूजा और गाय की सेवा करें. जरूरतमंद लोगों की मदद करने से भी आप ग्रहण योग के बुरे प्रभाव को कम कर सकते हैं.