ReligionJharkhand NewsKarnataka NewsKerala NewsMadhya Pradesh NewsMaharashtra NewsManipur NewsMeghalaya NewsMizoram NewsNagaland NewsOdisha News

Jyotish: आपके घर मे रखे ये फूल, एक सप्ताह अन्दर होने लगेगी पैसों की बारिश

नई दिल्ली :- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंपा का पौधा बहुत विशेष है. इस फूल के गुणों के कारण यह देवी-देवताओं को अर्पित करने के काम भी आता है. इसलिए इसे टेंपल ट्री के नाम से भी जाना जाता है. चंपा का फूल बहुत सुगंधित व सुंदर फूल होता है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने बताया कि चंपा का पौधा भगवान श्री कृष्ण को बहुत पसंद है. इसका वर्णन हिंदू शास्त्रों में भी मिलता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

खाटूश्याम जी के शृंगार में होता है इस्तेमाल

चम्पा फूल का भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं में विशेष महत्व है. यह अपनी मनमोहक सुगंध और आकर्षक रूप के कारण पूजा और धार्मिक अनुष्ठानों में विशेष स्थान रखता है. इस फूल को पूजा में अर्पित करने से भक्तों को विशेष आशीर्वाद मिलने की मान्यता है. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध कलयुग के अवतार खाटूश्याम जी को भी अधिकांश समय चंपा के फूल से ही सजाया जाता है.

सौंदर्य और शांति का प्रतीक

धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढ़ांढ़ण ने बताया कि चम्पा का फूल शांति, पवित्रता और आंतरिक सौंदर्य का प्रतीक है. मान्यता है कि चम्पा का फूल देवी लक्ष्मी को भी बहुत प्रिय है. इसे उनकी पूजा में अर्पित करने से धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है. चम्पा का पेड़ घर के आसपास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह घर को बुरी शक्तियों से बचाने और सुख-शांति बनाए रखने में सहायक माना जाता है. कई लोकगीतों और कथाओं में चम्पा के फूल का उल्लेख मिलता है.

चंपा के औषधीय गुण

आयुर्वेद में भी चंपा के पौधे का उपयोग किया जाता है. इसके पौधे की छाल, पत्तों रस और जड़े बहुत उपयोगी मानी जाती है. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि चंपा के फूल की सुगंध से सिर दर्द में आराम मिलता है. चंपा के तेल से सिर की मालिश करने से तुरंत आराम मिलता है. इसके अलावा चंपा के फूल का चूर्ण पानी में मिलाकर पीने से पेशाब करने में दिक्कत होने की समस्या दूर हो सकती है. डॉक्टर ने बताया कि चंपा की तासीर आंखों की जलन को ठीक करती है. चंपा के फूल का चूर्ण बनाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से आंखों की जलन में तुरंत आराम मिलता है.

Rohit Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम Rohit Kumar है. मैं खबरी राजा की टीम में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दे रहा हूँ. इससे पहले मैंने अमर उजाला और Zee न्यूज़ राजस्थान में बतौर कंटेंट राइटर अपनी सेवा दी है. मैं पूरी मेहनत करके सच को आप तक सबसे पहले पहुँचता हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button