Jyotish: रोटी बना कर कभी भी न करें ये काम, वरना जीवन में टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़
ज्योतिष शास्त्र :- Jyotish शास्त्र में उन सभी समस्याओं के Solutions का जिक्र किया गया है जिनका आमतौर पर लोगों को अपनी जिंदगी में सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं का हल पता करने के लिए आपको ध्यान से ज्योतिष शास्त्र में लिखी गई बातों को पढ़ना चाहिए. इन गलतियों को अनजाने में कर देने से मां लक्ष्मी हमसे नाराज हो सकती है. आइए हम आपको इस Post में इन गलतियों को लेकर विस्तार में बताते हैं.
रोटी बनाते समय आसपास गिरे आटे को फेंकने से बचें
हर कोई रोटी बनाने के लिए चकले पर बेलन का Use करता है और उस दौरान थोड़ा सूखे आटे की भी मदद लेनी पड़ती है जिससे रोटी सही तरह से बन सके. रोटी बेलते समय चकले के चारों और आटा बिखर जाता है जिसको ज्यादातर लोग कूड़ा समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करने से अन्न का अपमान होता है.
इस तरह करें चकले के चारों ओर गिरे सूखे आटे का इस्तेमाल
सनातन धर्म के अनुसार रोटी बनाते वक्त जो आटा चकले के चारों और गिर जाता है उसको साफ कपड़े से किसी बर्तन में रख देना चाहिए. और जब ज्यादा आटा Collect हो जाता है तो उसे पक्षियों को खिला देना चाहिए. इसकी मदद से पक्षियों को भोजन तो मिलेगा ही साथ में अन्न का भी अपमान नहीं होगा.
ये गलती करने पर करना पड़ सकता है आर्थिक संकटों का सामना
अधिकतर लोग रोटी बनाते वक्त चकले के आसपास गिरे हुए सूखे आटे को झाड़ू के जरिए साफ करके कूड़ेदान में फेंक देते हैं परंतु ऐसा करने से हमें बचना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति इस तरह अन्न का अपमान करता है तो माता लक्ष्मी उससे नाराज हो सकती है. साथ ही उसे Financial संकटों से भी गुजरना पड़ सकता है. इसलिए भूल कर भी यह गलती ना करें.
क्या है रोटी परोसने का सही तरीका?
सनातन धर्म में रोटी परोसने को लेकर भी जिक्र किया गया है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर हम किसी को थाली में रोटी परोसते हैं तो भूलकर भी उसमें 3 रोटियां ना रखें. ऐसा करना आपके लिए Unlucky हो सकता है. वहीं किसी को रोटी परोसते वक्त कभी भी रोटी हाथ में लेकर ना दें. इसकी जगह रोटी परोसने के लिए किसी थाली का उपयोग करें.