Jyotish: जून में शनि देव की शुरू होगी उल्टी चाल, ये राशि वाले होंगे पाई-पाई को मोहताज
ज्योतिष शास्त्र :- Jyotish शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन शनि ग्रह को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. सभी देवताओं में शनि ग्रह को दंडाधिकारी न्याय देवता के रूप में माना जाता है. कहते हैं शनि ग्रह की दशा अगर सीधी हो तो वारे न्यारे हो जाते हैं और अगर इनकी दशा उल्टी हो तो पाई-पाई के मोहताज कर देते हैं.
शनि ग्रह की दशा को बदलने में लग जाता है लगभग ढाई साल का समय
शनि देवता सभी को उनके कर्मों के हिसाब से ही शुभ और अशुभ फल प्रदान करते हैं. ज्योतिष के अनुसार वर्तमान में शनि ग्रह अपनी खुद की राशि कुंभ में विराजे हुए हैं. शनि ग्रह की दशा को बदलने में काफी समय लग जाता है क्योंकि शनि ग्रह की चाल बहुत धीमी गति में होती है. इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई साल का समय लग जाता है.
उल्टी चाल में चलेंगे शनि ग्रह
ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह कुंभ राशि से 17 जून को रात 10 बजकर 48 मिनट पर अपनी चाल बदल लेंगे. अभी तक वह अपनी सीधी चाल में चल रहे थे लेकिन अब वह उल्टी चाल में चलेंगे. ज्योतिष शास्त्रों में लिखा है कि जब शनि ग्रह उल्टी दिशा में चलते हैं तो परेशानियों बढ़ जाती हैं. उनकी इस स्थिति में रहने से कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव पढ़ने वाला है.
इन राशि जातकों को रहना होगा सतर्क
इन राशि जातकों की जिंदगी में समस्याएं आने वाली हैं. आपको बता देते हैं कि कौन-कौन सी राशियों को शनि की इस दशा में सावधान रहने की जरूरत है. मिली जानकारी के अनुसार 4 नवंबर तक इनकी यहां रहने की संभावना है. इसलिए मेष, तुला, कर्क और कुंभ राशि के जातकों को बहुत सतर्कता से काम लेना पड़ेगा.