Religion
Facts: जाने आखिर थाली में क्यों नहीं परोसी जाती 3 रोटियां, असल वजह सुनकर आप नहीं दोहराएंगे गलती
नॉलेज डेस्क, Facts :- आपको बता दें कि सनातन धर्म के अंदर यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसकी तेरहवीं पर मृतक के लिए भोग लगाते समय एक या तीन रोटियां परोसी जाती हैं. यदि हम तीन रोटियां परोसते हैं तो उसको अशुभ माना जाता है. यहां तक कि सनातन धर्म में तीन अंक को ही अशुभ मानते हैं. आप ये लेख KhabriRaja.Com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
क्या है Scientific वजह 3 रोटी ना खाने की
खाने पीने या किसी भी चीज में 3 की संख्या में कुछ नहीं दिया जाता. यदि हम Scientific नजरिए से देखें तब भी एक आम इंसान के लिए दो रोटी, एक कटोरी दाल, चावल और सब्जी खाना काफी है. अगर कोई दो से तीन रोटी खाने लग जाता है तो उसके मोटापे के बढ़ने के आसार बढ़ जाते हैं और साथ ही बाकी बीमारियों का भी आगमन हो जाता है.