Money On Road: यदि आपको रास्ते पर मिल जाएं पैसे तो करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद
ज्योतिष शास्त्र :- ऐसा अक्सर काफी लोगों के साथ होता है कि वह सड़क पर पैदल या फिर किसी वाहन पर कहीं जा रहे होते हैं और उन्हें रास्ते में पैसे मिल जाते हैं. काफी बार हमें Note या Coin सड़क पर गिरा हुआ मिलता है. अगर आप भी यह सोचते हैं कि सड़क पर मिले पैसों का क्या करना चाहिए तो हम आपको बताते हैं कि हमें Paise को कभी भी Donate नहीं करना चाहिए ना ही उसे पर्स में रखना चाहिए, बल्कि उससे हमें एक काम करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी जरूर प्रसन्न होंगी. आइए जानते हैं कौन सा है वह काम.
सड़क पर मिले पैसों को न करें दान
ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स का कहना है कि अगर किसी को सड़क पर गिरे हुए पैसे मिल जाते हैं तो हमें उसको दान नहीं देना चाहिए, न हीं उसे अपने पास रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरों का पैसा अपने पास रखने से पैसा कभी फलता नहीं बल्कि नुकसान ही करवाता है. वही दूसरा पहलू यह कहता है कि धर्म ग्रंथों अनुसार हमें केवल अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसे में से दान देना चाहिए. दूसरों के पैसों से किया गया दान अशुभ माना जाता है.
सड़क पर मिले हुए पैसे देते हैं हमें कुछ संकेत
- सड़क पर पैसों का मिलना मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने और दान लाभ की तरफ भी इशारा करता है. सड़क पर मिले पैसों से संकेत मिलता है कि अगर कोई प्रॉपर्टी है तो उसके माध्यम से भी हमें फायदा होने वाला है.
- सड़क पर मिले नोट से एक और संकेत मिलता है वह है कि अगर व्यक्ति को कर्ज का बोझ है तो वह जल्द ही इस बोझ से आजाद हो जाएगा.
- अगर किसी को अपने घर के बाहर या घर के आसपास पैसे मिलते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपके घर की उन्नति होगी और जीवन में सफलता मिलेगी.
- ऑफिस या कार्य क्षेत्र के आसपास घर लौटते समय अगर पैसा मिले तो इसका मतलब है आने वाले समय में उस व्यक्ति की नौकरी में तरक्की होगी.
- काफी बार हमें सड़क पर सिक्का या नोट की जगह पूरा पर्स ही मिल जाता है. इसका मतलब है कि जीवन में धन के सभी मार्ग खुल चुके हैं और भविष्य में काफी मात्रा में धन लाभ होने वाला है.
सड़क पर मिले पैसों का क्या करें
हमें हमेशा सड़क पर मिले पैसों से कुछ चीज खरीदनी चाहिए और उसे जरूरतमंद व्यक्ति को दे देना चाहिए. जैसे हम कुछ खाने का सामान खरीद कर गरीबों में दे सकते हैं. ध्यान इस बात का रखें कि जब भी आप जरूरतमंद को खाना दे तो यह जरूर बोलें की यह पुण्य का काम उस व्यक्ति की तरफ से है जिसके यह पैसे हैं और इसका फल भी उसी व्यक्ति को मिले.