Nag Panchami Date 2023: आज पुरे भारत में मनाई जाएगी नागपंचमी, बिल्कुल भी ना करें ये काम
नई दिल्ली, Nag Panchami Date 2023 :- नाग पंचमी पर नाग देवताओं की पूजा की जाती है. नागपंचमी हर साल सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाई जाती है. इस पर्व पर भगवान शिव के गण नाग की पूजा करना कई फायदे देता है. नागपंचमी पर नाग देवता की विधिपूर्वक पूजा करने से सर्पदंश और अकाल मृत्यु का खतरा कम होता है. जीवन में कष्ट नहीं होते. सुख-शांति मिलती है. नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता की पूजा की जाती है. 21 अगस्त 2023, सोमवार को नागपंचमी मनाई जाएगी.
इस बार नागपंचमी पर सोमवार को नागपंचमी
इस वर्ष सोमवार को नागपंचमी है. सोमवार भगवान शिव को समर्पित है, और सावन सोमवार का व्रत रखना और पूजा करना भगवान शिव की बहुत कृपा प्राप्त करता है. यही कारण है कि कल 21 अगस्त 2023 सोमवार को नागपंचमी की व्रत-पूजा करने से दोगुना लाभ मिलेगा. कल भी सावन सोमवार है, इसलिए कल व्रत रखने और शिवलिंग की पूजा करने से दोगुना लाभ मिलेगा. साधक के सभी दुःख दूर होंगे और उसकी हर इच्छा पूरी होगी.
नागपंचमी पर न करे ये काम
- नागपंचमी पर कुछ गलतियाँ नहीं करनी चाहिए. अगर नहीं, तो ये जीवन भर परेशान करते हैं, कई पीढि़यों तक.
- नागपंचमी के दिन नाग देवता को दूध नहीं पिलाना चाहिए. बल्कि इस दिन दूध से मिट्टी के नाग देवता को अभिषेक करें.
- नागपंचमी के दिन लोहे के तवे और कढ़ाई का प्रयोग नहीं करें. माना जाता है कि इससे नाग देवता को चोट लगती है.
- नागपंचमी के दिन किसी भी धारदार या नुकीली चीज (जैसे चाकू, छुरी, सुई) का प्रयोग नहीं करें. नाग देवता को इस गलती से गुस्सा आता है.
- नाग पंचमी के दिन खेत में हल चलाना या जमीन खुदाई करना बहुत अशुभ है. नाग पंचमी पर साग नहीं तोड़ना चाहिए और नहीं खाना चाहिए.